सदी के महानायक और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के चाहने वाले हजारों फैन्स ने सोशल मीडिया के ट्विटर पर एक हैशटैग चलाकर उनके लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की है और ऐसे में ट्विटर पर हैशटैग – #BharatRatnaForBACHCHAN काफी वायरल हो रहा है।
लता मंगेशकर ने भी की थी यही मांग
इससे पहले वर्ष 2011 में लता मंगेशकर ने भी कहा था कि अमिताभ बच्चन को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने यह बात अमिताभ बच्चन से अपना पहला हृदयनाथ पुरस्कार लेने के बाद कही थी। इस पर महानायक अमिताभ बच्चन के फैन्स ने खासी खुशी जाहिर करते हुए काफी सीटियां भी बजाई थीं। अमिताभ बच्चन के चाहने वाले इस बात को अब तक नहीं भूले हैं और उनका प्यार अमिताभ बच्चन के लिए आज भी बरकरार है।
ब्लॉग को हुए 10 साल
यहां आपको यह बता देना भी जरूरी है कि अमिताभ बच्चन जो अपने ब्लॉग पर काफी एक्टिव हैं और अपना ब्लॉग लिखना कभी नहींं भूलते हैं, के ब्लॉग को भी 10 साल पूरे हो गए हैं। शायद यही वजह है कि इसी खुशी में अमिताभ बच्चन के फैन्स को उनको भारत रत्न देने की बात याद आ गई है और वो इसकी मांग कर रहे हैं।
T 2776 – 10 YEARS OF THE BLOG .. ! BADUMBAAAAA .. !
nothing happens in this world on its own .. togetherness, love and resolve to remain happy and holding hands is the gift of nature, which all the Ef followed .. and they are the greatest contributor to this DAY ..🙏🙏🙏 pic.twitter.com/kE88bbSWxO— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 16, 2018
बॉलीवुड के शहंशाह
उनके एक फैन का कहना है कि हम अमिताभ बच्चन की जिंदगी से क्या कुछ सीख सकते हैं, जैसे कुछ भी हो जाए, कभी हिम्मत मत हारो।
So many lessons to learn from his entire life. So many ups and downs but he never gave up still the undisputed Shehenshah of Bollywood – Amitabh Bachchan #BharatRatnaForBACHCHAN
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) April 19, 2018
करोड़ों की प्रेरणा
किसी फैन ने उन्हें लाखों- करोड़ों लोगों की प्रेरणा बताया है।
A true human being a legend and of course inspiration to billions. Irreplaceable persona. #BharatRatnaForBACHCHAN pic.twitter.com/OprX0yqkgi
— MANOJ KUMAR OJHA (@manojojha13) April 19, 2018
आने वाली फिल्म
यहां आपको यह बता देना भी जरूरी है कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की पुरानी हिट जोड़ी आने वाली फिल्म – 102 नॉट आउट में फिर से जल्द ही नजर आने वाली है। देखिये इस फिल्म का एक मस्त से गीत – “बच्चे की जान लोगे क्या” का वीडियो –
इन्हें भी देखें –