गदर और गदर 2 के पहले अमीषा पटेल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है से इसी तरह की सफलता देखी है। एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म से ऋतिक रोशन ने भी अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस फिल्म से जुड़ा एक फैक्ट ये भी है कि अमीषा के पहले इस फिल्म के लिए करीना कपूर को साइन किया गया था और ये करीना की भी पहली फिल्म होती अगर उन्होंने कुछ दिन शूट करके फिल्म छोड़ा नहीं होता। ऐसी जानकारी थी कि करीना ने फिल्म इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि उनकी मम्मी और पहले एक्ट्रेस रह चुकी बबीता को फिल्म सही नहीं लग रही थी।
अब अमीषा पटेल ने इस बारे में नई जानकारी दी है। अमीषा ने बताया है कि जैसा कि वो जानती हैं कि करीना को फिल्म से निकलने के लिए कहा गया था और उन्होंने खुद ये फिल्म नहीं छोड़ी थी। बॉलीवुड बबल को दिए अपने इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, “वास्तव में, वह पीछे नहीं हटी। राकेश जी ने मुझे जो बताया है, उसके अनुसार उन्होंने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा क्योंकि उनके बीच मतभेद थे। और पिंकी आंटी, उनकी पत्नी और ऋतिक की माँ ने कहा कि वे हैरान थी क्योंकि सेट तैयार था, सोनिया का रिप्लेसमेंट सिर्फ तीन दिनों में ढूंढना था, उस सेट पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, और यह ऋतिक का डेब्यू था। हर कोई वास्तव में तनावग्रस्त था। पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि जिस दिन राकेश ने मुझे शादी में देखा, उस दिन उसे पूरी रात नींद नहीं आई। वह ऐसे थे कि ‘मुझे मेरी सोनिया मिल गई, मुझे मेरी सोनिया मिल गई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह हां कहेगी।’
अमीषा पटेल ने बताया है कि जब वह एक टीनेजर थीं तो राकेश रोशन ने उन्हें एक शादी में देखा था और उनसे वादा किया था कि जब वह बड़ी हो जाएंगी तो वह उन्हें एक फिल्म में कास्ट करेंगे।
करीना भी पहले कहो ना प्यार है पर कर चुकी हैं कमेंट

वैसे अमीषा ने भले ही अब करीना को लेकर कुछ कहा है, कहो ना प्यार है न करने के बारे में बात करते हुए करीना पहले बोल चुकी हैं कि वो खुश हैं कि उन्होंने ये फिल्म नहीं थी। करीना ने कहा था, “फिल्म ऋतिक के लिए बनाई गई थी। उनके पिता ने उनके हर फ्रेम और क्लोज़अप पर पांच घंटे लगाए थे, जबकि अमीषा पर पांच सेकंड भी खर्च नहीं किए। फिल्म में कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां उसके चेहरे पर मुंहासे और आंखों के नीचे बैग हैं। वह सुंदर नहीं दिख रही है, लेकिन ऋतिक का हर शॉट एक सपने जैसा था। इसलिए, मुझे खुशी है कि मैंने ये फिल्म नहीं की।”
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स