क्या आपको 2018 और 2019 का वो वक्त याद है जब हम सभी इंटरनेट पर अंबानी की बिग फैट वेडिंग से ऑबसेस्ड थे? और अब लगता है कि यह कभी नहीं रुकेगा और शायद हमारी उनकी जिंदगियों में दिलचस्पी भी कभी कम नहीं होगी। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि यह किसी की गलती है। आखिरकार कौन भारत के सबसे अमीर लोगों की जिंदगी की झलक नहीं देखना चाहता होगा? इसके लिए आकाश और ईशा अंबानी की शादी ने हम सबको वो एक मौका जरूर दिया था। लेकिन उसके बाद से ही अंबानी परिवार काफी शांत हो गया था। यहां तक कि अक्षय और श्लोका अंबानी के बेटे के जन्म के मौके पर भी अंबानी परिवार ने कुछ बहुत बड़ा ईवेंट नहीं किया था।
इसी बीच एक बार फिर अंबानी परिवार का एक बड़ा ईवेंट फैंस को देखने को मिला है। दरअसल, रविवार शाम को अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में इस ग्रैंड ईवेंट का आयोजन किया था। दरअसल, पूरा अंबानी परिवार राधिका मर्चेंट, जो कथित तौर पर उनकी होने वाली बहु है उनकी अरंगेत्रम सेरेमनी के लिए पहुंचा था। बता दें कि राधिका, एनकॉर हेल्थकेयर सीईओ विरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की बेटी हैं। जानकारी के मुताबिक उनकी अनंत अंबानी से सगाई हुई है। साथ ही वह अंबानी परिवार के कई ईवेंट्स पर दिखाई भी दी हैं। इसी बीच राधिका के अरंगेत्रण सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
क्या होती है अरंगेत्रम सेरेमनी?
जिस तरह से कोई भी अन्य कॉलेज डिग्री होती है, उसी तरह से क्लासिक डांस भी एक डिग्री प्रोग्राम होता है, जिसकी ट्रेनिंग मिलती है, रूटीन एग्जाम होते हैं और फिर इसमें स्टूडेंट्स ग्रेजुएट करते हैं। अरंगेत्रम सेरेमनी में कोई भी ऐसी ट्रेनिंग लेने वाला स्टूडेंट अपनी स्ट्रेनिंग को पूरा करता है और स्टेज डेब्यू करता है। उदाहरण के लिए राधिका ने रविवार को अपनी भरतनात्यम ट्रेनिंग खत्म की है और साथ ही अपना स्टेज डेब्यू भी किया है। यहां देखें उनकी परफॉर्मेंस-
ऐसा लगता है कि अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की सगाई की अफवाहें पूरी तरह से सही हैं। ऐसा हमें इसलिए लगता है क्योंकि राधिका की अरंगेत्रम सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचा था। ना ही केवल अंबानी परिवार ने उनकी अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था बल्कि साथ ही उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दर्शकों में बैठ कर उन्हें चियर भी किया था।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी
नीता अंबानी हमेशा अपने लुक को स्टाइलिश रखती हैं और वह इस सेरेमनी में ऑरेंज पैठानी में दिखाई दीं और उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था। वह अपने पति मुकेश अंबानी के साथ ईवेंट में स्पॉट हुई जो सिंपल मरून बंधगला में दिखाई दिए थे।
आकाश और श्कोला अंबानी
आकाश ने अपने पिता को मैच किया और वह नेवी बंधगाला में दिखाई दिए। वहीं श्लोका, कांचीपुरम साड़ी में नजर आईं, जिसका बॉर्डर काफी यूनिक था। दोनों के साथ कोकिलाबेन अंबानी भी दिखाई दीं, जो सिंपल चंदेरी साड़ी में नजर आईं।
ठाकरे परिवार
यह बेशक एक हाई प्रोफाइल ईवेंट था क्योंकि इस ईवेंट में सीएम उद्धम ठाकरे का परिवार भी दिखाई दिया। ईवेंट में रशमी ठाकरे, रेड सिल्क साड़ी में दिखाई दीं और उनके साथ उनके बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी नजर आए।
बॉलीवुड सेलेब्स
बॉलीवुड सितारें हमेशा से ही अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन्स में शामिल होता रहा है और बीती रात वाला ईवेंट भी कोई अलग नहीं था। इस ईवेंट में आमिर खान, सलमान खान और रणवीर सिंह भी शामिल हुए थे।