बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में हर सीजन में दर्शकों को रोमांस का डोज देखने को मिला है। बिग बॉस के हर सीजन में दर्शकों को कुछ बहुत ही प्यारी लव स्टोरीज नजर आईं लेकिन बिग बॉस 14 में फैन्स या फिर दर्शकों को रोमांस भी देखने को नहीं मिला है। बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली-जान कुमार सानू या फिर ऐजाज और पवित्र पूनिया ने कोशिश तो बहुत की लेकिन किसी भी कहानी लंबे वक्त तक नहीं चली।
इसके बाद बिग बॉस (Bigg Boss 14) शायद घर में अली गोनी (Aly Goni) को भी इस वजह से ही लेकर आए लेकिन फिर भी दर्शकों को जैसमीन (Jasmin Bhasin) और अली के बीच रोमांस देखने को नहीं मिला लेकिन बीती रात को दर्शकों को कुछ बहुत ही खास देखने को मिला।
दरअसल, वीकेंड के वार के रविवार के एपिसोड में सनी लियोन (Sunny Leone) घर के अंदर गई थीं। वह घर में डॉक्टर बनकर गई थीं। इस दौरान उन्होंने घर के सदस्यों को बहुत ही मजेदार टास्क्स दिए। इसी दौरान सनी ने जैसमीन और अली को एक साथ बुलाया। इसी टास्क के दौरान अली ने जैसमीन को प्रपोज करते हुए उनसे पूछा कि क्या वो उनसे शादी करेंगी।
अली ने इस दौरान अपने हाथ में हार्ट शेप सॉफ्ट टॉय भी पकड़ा हुआ था। अली के इस सवाल पर जैसमीन ने कहा कि अगर मेरे मम्मी पापा मान गए तो मैं तुमसे जरूर शादी करूंगी। इसके बाद जैसमीन और अली दोनों हाथों में हाथ लिए गेस्ट एरिया से बाहर आ गए।
हालांकि, इसके बाद ऐजाज (Eijaz Khan) के एक कन्फैशन ने पिछली रात फैन्स को हैरान कर दिया। दरअसल, जब सनी ने ऐजाज को गेस्ट एरिया में बुलाया तो उन्होंने कहा कि ऐजाज को दिल की बीमारी है और इसके लिए उन्हें ईसीजी करना होगा। इसके बाद ऐजाज ने पवित्रा (Pavitra Punia) के लिए अपनी फीलिंग्स को नेशनल टीवी पर एक्सेप्ट किया। उन्होंने कहा, यह सच है मेरी सारी दिल की धड़कनें पवित्रा के लिए है। मैं घर से बाहर निकलने के बाद सब चीजों के लिए तैयार हूं।
इसके साथ ही ऐजाज ने पवित्रा के लिए एक मैसेज भी भेजा। उन्होंने कहा, हैलो पवित्रा, हैप्पी न्यू ईयर। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!