नीतू कपूर के लिए ये समय काफी अच्छा है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बैलेंस कर रही हैं। पर्सनल लाइफ में जहां आलिया और रणबीर की शादी के बाद जल्दी ही वो दादी भी बनने वाली हैं, वहीं प्रोफेशनल लाइफ में उनकी फिल्म जुग जुग जीयो को अच्छी सफलता मिली है।
अब नीतू के जन्मदिन पर उनकी सुपर टैलेन्टेड बहू आलिया ने उन्हें बहुत क्यूट और स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश दिया है। आलिया ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपनी शादी के हल्दी के रस्म के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें नीतू ने यलो गोटा बॉर्डर वाला यलो सूट पहना है और वो आलिया के माथे पर किस कर रही हैं।
आलिया ने लिखा क्यूट मेसेज
आलिया की हल्दी की ये तस्वीर लोगों ने पहली बार देखी है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, हेप्पीएस्ट बर्थडे टू द मोस्ट ब्यूटीफुल सोल। आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, मेरी सासु मां, मेरी फ्रेंड और सून टू बी दादी को मैं बहुत प्यार करती हूं।
वैसे सिर्फ ऐसा नहीं है कि आलिया ही अपनी सासु मां की खुलकर तारीफ करती हैं, बल्कि नीतू कपूर ने भी कई मौकों पर आलिया की तारीफ की है। नीतू ने कई बार कहा है कि आलिया अंदर और बाहर दोनों से अच्छी हैं।
नीतू ने एक बार आलिया और रणबीर की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा था कि आलिया प्योर हैं और रणबीर भी ऐसे ही हैं. इसलिए इनकी जोड़ी अच्छी लगती है।