आलिया भट्ट को इंटरनेंट पर ट्रोलर काफी ट्रोल कर रहे हैं और उनका कहना है कि वह फेक हैं क्योंकि उन्होंने पति रणबीर कपूर किस किया था। दरअसल, दोनों साथ में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे थे और साथ में मुंबई में अपने नए घर का काम चेक कर रहे थे।
कपल ने नैचुरली पैप्स को उनके साथ इंटरेक्ट करने दिया और उनकी तस्वीरें भी क्लिक की थीं और साथ ही उनके एक वीडियो को इंटरनेट पर लोग काफी अटैंशन दे रहे हैं और ये अटैंशन अच्छे वे में नहीं दी जा रही है।
क्यों ट्रोल हो रही हैं आलिया भट्ट?
दरअसल, साइट से जाते वक्त आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कार के अंदर से ही पैप्स को ग्रीट किया और इस दौरान पैप्स उनकी तस्वीरें भी क्लिक कर रहे थे। इनमें से एक पल में रणबीर कपूर ने आगे की ओर झुक कर पैप्स को ग्रीट करते हैं और तभी आलिया रणबीर को गाल पर किस करती हैं। पति और पत्नी के बीच के अफेक्शन के इस छोटे से एक्ट को कई लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन अब इंटरनेट पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं कइयों का कहना है कि आलिया ने ओवररिएक्ट किया था।
ये है इंटरनेट पर ट्रोलर का कहना

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, वह इतना ओवररिएक्ट क्यों कर रही हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा, दीपिका, कैटरीना का नहीं अब तुम्हारा ही है, ओवररिएक्ट क्यों कर रही हो।
आलिया भट्ट का इस पर ट्रोल होना सही नहीं है
इंटरनेट को इस सिंपल सी किस पर इतना ट्रोल नहीं करना चाहिए, फिर चाहे वो शादीशुदा हों या फिर सिंगल। चाहे आपको पसंद हो या फिर ना पसंद हो लेकिन सेलेब्स को अक्सर ही कैमरा का सामना करना पड़ता है और अगर वह अपने पार्टनर को गाल पर किस करती हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है और इसमें कोई ओवररिएक्ट करने जैसी बात नहीं है।