रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी शादी के बाद काम पर वापस लौट चुकी हैं। आलिया को हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था और उनका वीडियो कई सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था।

शादी के दिन के बाद ये आलिया की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और इस मौके पर एक्ट्रेस ने काफी खूबसूरत लाइट पिंक कलर का सलवार सूट स्टाइल किया था और अपने सिग्नेचर स्टाइल में खुले बाल के साथ नो मेकअप लुक अपनाया था।

आलिया का ये सलवार सूट ब्रांड देवनागरी के सेहर कलेक्शन से लिया गया था और एक्ट्रेस ने इसके साथ जूती स्टाइल की थी। इस सलवार सूट में आलिया हमेशा की तरह मिनिमल लुक में नजर आ रही थी और उन्होंने अपने लुक को छोटी सी बिंदी और झुमकों से कंप्लीट किया था।

एक्ट्रेस ने इस मौके पर क्रिश्चियन डायर का ओवरसाइज टोट भी लिया था और हर तरह से उनका का ये लुक इंस्पायर करने वाला लुक था।
इसलिए ट्रोल हुई आलिया
हालांकि अगल अगल पेज पर आलिया के वायरल वीडियो और फोटो को देखकर जहां एक्ट्रेस के लुक्स की कई लोगों ने तारीफ की, वहीं कई ऐसे लोग भी थे जिन्हें आलिया का शादी के तुरंत बाद चूड़ा पहनना या सिंदूर न लगाना पसंद नहीं आया। किसी ने लिखा की किसी एंगल से न्यूलि वेड नहीं लग रही तो किसी ने तो आलिया की तुलना सीधे कैटरीना कैफ से कर दी और लिखा कि इससे अच्छी को कैटरीना थी।
हालांकि इन लोगों को आलिया को ट्रोल करने के पहले ये सोचना चाहिए कि क्यों सोसाइटी के बनाए न्यू दुल्हन वाले परिभाषा में हर महिला को फिट होना जरूरी है। ये हर महिला की अपनी चॉइस है कि वो चूड़ा पहने, सिंदूर लगाए या न लगाए, आखिर रिलेशिनशिप को डिफाइन करने के लिए चूड़ा, ,सिंदूर, मंगलसूत्र से पहले आपसी अंडरस्टैंडिंग और लॉयल ऐटीट्यूड ज्यादा अहमियत रखते हैं।