ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
alia bhatt post wedding look

न्यूलि वेड आलिया भट्ट को बिना चूड़ा, सिंदूर के देखकर नेटीजन करने लगे ट्रोल

रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी शादी के बाद काम पर वापस लौट चुकी हैं। आलिया को हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था और उनका वीडियो कई सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था। 

alia post wedding
साभार- इंस्टाग्राम

शादी के दिन के बाद ये आलिया की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और इस मौके पर एक्ट्रेस ने काफी खूबसूरत लाइट पिंक कलर का सलवार सूट स्टाइल किया था और अपने सिग्नेचर स्टाइल में खुले बाल के साथ नो मेकअप लुक अपनाया था।

साभार- इंस्टाग्राम

आलिया का ये सलवार सूट ब्रांड देवनागरी के सेहर कलेक्शन से लिया गया था और एक्ट्रेस ने इसके साथ जूती स्टाइल की थी। इस सलवार सूट में आलिया हमेशा की तरह मिनिमल लुक में नजर आ रही थी और उन्होंने अपने लुक को छोटी सी बिंदी और झुमकों से कंप्लीट किया था।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने इस मौके पर क्रिश्चियन डायर का ओवरसाइज टोट भी लिया था और हर तरह से उनका का ये लुक इंस्पायर करने वाला लुक था। 

ADVERTISEMENT

इसलिए ट्रोल हुई आलिया

हालांकि अगल अगल पेज पर आलिया के वायरल वीडियो और फोटो को देखकर जहां एक्ट्रेस के लुक्स की कई लोगों ने तारीफ की, वहीं कई ऐसे लोग भी थे जिन्हें आलिया का शादी के तुरंत बाद चूड़ा पहनना या सिंदूर न लगाना पसंद नहीं आया। किसी ने लिखा की किसी एंगल से न्यूलि वेड नहीं लग रही तो किसी ने तो आलिया की तुलना सीधे कैटरीना कैफ से कर दी और लिखा कि इससे अच्छी को कैटरीना थी।

हालांकि इन लोगों को आलिया को ट्रोल करने के पहले ये सोचना चाहिए कि क्यों सोसाइटी के बनाए न्यू दुल्हन वाले परिभाषा में हर महिला को फिट होना जरूरी है। ये हर महिला की अपनी चॉइस है कि वो चूड़ा पहने, सिंदूर लगाए या न लगाए, आखिर रिलेशिनशिप को डिफाइन करने के लिए चूड़ा, ,सिंदूर, मंगलसूत्र से पहले आपसी अंडरस्टैंडिंग और लॉयल ऐटीट्यूड ज्यादा अहमियत रखते हैं।

21 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT