आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मॉम गिल्ट के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार काम और बेबी के बारे में सोचने पर वह एंशियस हो जाती हैं लेकिन इन चीजों को समझने के लिए वह थेरेपी का भी सहारा ले रही हैं। एक्ट्रेस ने यह भी एडमिट किया कि वह यह भी सोचती हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं और उनका ये भी मानना है कि काम की जगह पर भी न्यू मॉम को अधिक वक्त मिलना चाहिए और इसे कम नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि आलिया भट्ट ने पिछले साल अप्रैल में रणबीर कपूर से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने नवंबर में बेटी राहा का स्वागत किया था। आलिया भट्ट केवल अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही काम नहीं कर रही थीं बल्कि राहा के जन्म के बाद भी वह काम कर रही हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा, ”लेकिन अभी भी मुझे मॉम गिल्ट महसूस होता है। मुझे यह सोच कर चिंता होती है कि क्या मैं मेरी बेटी और काम के साथ सही कर रही हूं। एक महिला पर दोनों चीजों में बेस्ट होने का काफी प्रेशर होता है। यह बिल्कुल ऑल्ड स्कूल डोगमा जैसा है, जहां एक बार आपका बच्चा हो जाता है तो आपको अपना करियर छोड़ना पड़ता है नहीं आप अच्छी मां नहीं हैं। ऐसे में नई माताओं को कुछ वक्त का ऑफ मिलना चाहिए ताकि वो चीजों को समझ सकें और यह कॉर्पोरेशन और इंडस्ट्री को भी समझना चाहिए कि वो उन्हें बुलाने की जगह उन्हें थोड़ा अधिक वक्त दें।”

जब आलिया से पूछा गया कि क्या उनके स्टार स्टेटस की वजह से उनके लिए चीजें कम चैलेंजिंग हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ”हां बिल्कुल हैं, लेकिन फिर भी मैं सोचती रहती हूं कि लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं। क्या उन्हें सही में लगता है कि मैं अच्छे से मैनेज कर रही हूं या फिर वो केवल मेरा दिल रखने के लिए कह देते हैं? यहां तक कि अगर आपको कोई जज न भी कर रहा हो लेकिन फिर भी आपको चीजों को लेकर काफी क्रिटिकल महसूस होता है। लेकिन मैंने अपनी मेंटल हेल्थ पर काफी काम किया है। मैं हफ्ते में एक दिन थेरेपी के लिए जाती हूं, जहां मुझे कम डर लगता है। और मैं जानती हूं कि यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैं एक ही दिन में या फिर 5-10 दिन में समझ जाऊं। यह इवोल्विंग प्रोसेस है। आपको अपने पीसीस को को खुद उठाना होता है और वापस के बिल्ड करना होता है। ऐसा कुछ नहीं होता है कि, हां मैंने ये सब कर लिया… या मैं अच्छे से कॉप कर रही हूं… या मेरे पास सारे जवाब हैं… किसी के पास भी सारे जवाब नहीं हैं।”
गौरतलब है कि आलिया भट्ट आखिरी बार अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में नजर आई थीं। इसके बाद अब वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के डेब्यू का इंतजार कर रही हैं। वहीं इस साल एक्ट्रेस की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज होने वाली है।