आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के चहीते कपल में से एक हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की पहली मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है और दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए भी साथ में दिखाई दिए। वैसे चाहे अब दोनों की शादी को 1 महीना हो गया हो लेकिन इसके बाद भी फैंस अभी भी दोनों की वेडिंग पिक्स को देखने के लिए पहले जितने ही एक्साइटिड हैं। एक दिन पहले ही ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की थीं और अब उनकी स्टाइलिस्ट ने भी रणबीर और उनके रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं।
उनके द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर तो आलिया की तस्वीर से ही मिलती है। हम देख सकते हैं कि आलिया, तस्वीर में रणबीर कपूर के आगे खड़ी हैं और खूबसूरत सिल्वर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। रणबीर ने उन्हें पीछे से पकड़ रखा है और वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं। वहीं रणबीर कपूर भी सूट में काफी डैपर लग रहे हैं और स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर आलिया की अनसीन पिक है, जिसमें वह अपनी सिल्वर सीक्वीन ड्रेस में चांद की तरह चमकती हुई दिखाई दे रही हैं।
इसी बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मॉनी रॉय भी नजर आएंगे और यह फिल्म 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी काम कर रही हैं, इसमें वह रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। वहीं वह जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ काम करने वाली हैं।