आलिया भट्ट ने शाहीन के साथ शेयर की मालदीव की फोटो, दोनों बहनें साथ में हर मोमेंट करती हैं एंजॉय
आलिया भट्ट ने इस साल अपना 29वां जन्मदिन अपनी बहन शाहीन भट्ट और मॉम सोनी राजदान के साथ मालदीव के एक प्राइवेट आईलैंड पर मनाया था। अब आलिया ने अपने इस ट्रिप से अपनी और शाहीन की एक तस्वीर शेयर की हैं जिसे देखकर दोनों बहनों की आपसी केमिस्ट्री को समझना बिलकुल ही मुश्किल नहीं है।
आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा है, बहन की तारीफ वाला पोस्ट। आगे आलिया ने लिखा है, थैंक्यू शाहीन, तुम्हारी मौजूदगी हर चीज़ को बेहतर बना देती है। इस तस्वीर में आलिया ने फ्लोरल प्रिंट में व्हाइट ड्रेस पहनी है और शाहीन ने मजेंटा और ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी है। दोनों बहनें हैप्पी और वेकेशन को एंजॉय करने वाले मूड में नजर आ रही हैं।

वैसे आलिया और शाहीन अकसर एक दूसरे के लिए ऐसी बातें शेयर करती रहती हैं जिनसे पता चलता है कि वो दोनों एक दूसरे के लिए कितनी अहम है। शाहीन ने भी जब आलिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी तो उन्होंने लिखा था, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी बेबी गर्ल, मेरी सबकुछ। लाइफ में बहुत कम ऐसी चीजें हैं जिनसे वैसी खुशी मिलती है जैसी तब मिलती है जब तुम मेरे साथ होती हो।

अपने जन्मदिन के समय आलिया ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स को अपने जन्मदिन की एक झलक दिखाई थी जिसमें वो बीच पर, पूल साइड में रिलैक्स करते, तरह-तरह के फूड एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में भी शाहीन और आलिया साथ दिखती हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब आलिया और शाहीन की केमिस्ट्री लोगों के सामने आई हो। ये दोनों हमेशा ही अपने पोस्ट से सिस्टर्स गोल्स सेट करती आई हैं और सिर्फ सोशल वर्ल्ड में ही नहीं, निजी जीवन में भी दोनों हर समय एक दूसरे को सपोर्ट करती दिखती हैं।
आलिया जहां शाहीन को अपना हैप्पी स्पेस मानती हैं, वहीं शाहीन ने भी अपनी मेन्टल हेल्थ से जुड़ी बुक आई हैव नेवर बीन (अन) हैप्पियर के ऑडियो लॉन्च को प्रमोट करते हुए कहा था कि जब भी उनका मूड ऑफ होता है और वो अपने दिल की बात किसी से कहना चाहती हैं, तो वो सिर्फ आलिया के पास जाती हैं।
काम की बात करें तो आलिया इन दिनों वाराणसी में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं।