आलिया भट्ट डेडिकेडिट वर्किंग मॉम हैं और वह फिलहाल अपनी नई मूवी ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के प्रमोशन में बिजी हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी वह बेटी राहा कपूर के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताने की कोशिश करती हैं। एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो में इसके बारे में बात की है। किसी भी अन्य वर्किंग वुमन की तरह आलिया हमेशा ध्यान रखती हैं कि वह राहा को अपना अधिक से अधिक वक्त दे पाएं।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने नवंबर में बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था। इसके बाद आलिया भट्ट ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और उन्होंने बाद में केवल करण जौहर की फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के गाने ”तुम क्या मिले” के लिए शूटिंग की थी। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दरअसल, आलिया ने एक लीडिंग मैगजीन के साथ मेरे बैग में क्या है वीडियो किया है और इसमें वह अपनी 8 महीने की बेटी की ही बात करते हुए नजर आईं। आलिया भट्ट ने कहा, ”मुझे एहसास हुआ कि जब मैं मुंबई से लंदन ट्रेवल कर रही थी तो मेरे बैग में मेरे लिए कुछ था ही नहीं। मेरे पास केवल मेरा पासपोर्ट था। इसके अलावा मेरे पास पेसिफायर, नेप्किन्स, बर्प क्लोथ, राहा की मिटेन्स, एक्स्ट्रा सॉक्स, छोटा सा खिलोना और एक बुक थी। और फिर मैंने कहा, अच्छा ठीक है, मेरा बैग अब राहा का बैग बन गया है और अब ये मेरा बैग नहीं रहा है।”
रणबीर का गिफ्ट किया हुआ ब्रेसलेट

राहा के समान के अलावा आलिया के बैग में ब्लूटुथ डॉंगल, उनके पसंदीदा सनग्लास, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, हेयर टाई, कई सारी लिप बाम, लिपस्टि, आई ड्रॉप, रणबीर का गिफ्ट किया हुआ ब्रेसलेट, किंडल और एक आई मास्क था। आलिया ने इस दौरान खुद को एक मेसी और हर चीज भूल जाने वाला इंसान बताया। ट्रेवल के दौरान कोई दिक्कत न हो इसलिए वह अपने बैग में हर जरूरी सामान रखती हैं। आलिया के बैग में मौजूद सामान से पता चलता है कि वह अपने प्रोफेशनल और पर्सनल कमिटमेंट्स को लेकर काफी डेडिकेटिड हैं और वह राहा की मां की भूमिका बेहद अच्छे से निभा रही हैं।