आलिया भट्ट ग्लोबल डेब्यू के लिए हैं तैयार, वंडर वुमन के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, वंडर वुमन यानि की गल गैडोट के साथ अपना ग्लोबल डेब्यू करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट को नेटफ्लिक्स के Heart of Stone के लिए अप्रोच किया गया है और वह इस फिल्म के साथ ग्लोबल डेब्यू कर रही हैं। इस स्पाय थ्रिलर फिल्म में 50 शेड्स ऑफ ग्रे के स्टार जैमी डोरनन भी दिखाई देने वाले हैं। ये आलिया भट्ट का ग्लोबल डेब्यू होने वाला है और बॉलीवुड में उन्होंने 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की हाल ही में गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म को संजयलीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है और महामारी के बाद से रिलीज हुई बिना-किसी हॉलीडे ऑप्निंग के बाद भी फिल्म ने अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ऑप्निंग दर्ज की है।
2019 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय, जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था, पिछले साल उसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था और यह इंटरनेशनल हिट बन गई थी। यह फिल्म 2020 के ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रस्तुति भी है। उनकी अंतर्राष्ट्रीय अपील को स्वीकार करते हुए, अकादमी ने उन्हें अपनी 2020 कक्षा में शामिल किया।
आलिया की लेटेस्ट फिल्म गंगूबाई की बात करें तो इसने रिलीज होने के पहले हफ्ते में दुनियाभर में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था और देशभर में भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 92.22 करोड़ रहा था।
यह फिल्म पैंडेमिक के बाद रिलीज हुई क्राइम ड्रामा में चौथी ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब का हिस्सा है। इससे पहले इसमें सूर्यवंशी, 83 और पुष्पा शामिल है। सूर्यवंशी पिथछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी और उसने कुल 294 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं 83 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 183 करोड़ का कारोबार किया था। तेलुगु फिल्म पुष्पा को हिंदी में भी रिलीज किया गया था और इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ की कमाई की थी।
गंगूबाई में आलिया भट्ट एक युवा लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें प्रोस्टिट्यूशन के काम में धकेल दिया गया था। इस फिल्म की कहानी को हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई के एक चैप्टर से लिया गया है। फिल्म में आलिया के साथ विजय राज और सीमा पाह्वा भी हैं। अजय देवगन ने भी फिल्म में कैमियो रोल किया है।