दुनिया के सबसे चर्चित, ग्लैमरस और चैरिटेबल इवेंट मेट गाला में डेब्यू करना हर एक्टर के लिए बड़ी बात है। ये वो मौका होता है जब मीडिया के साथ-साथ उनके फैन्स भी उनके लुक का इंतजार करते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने भी मेट गाला 2023 में लोगों को अपने राजकुमारी जैसे डेब्यू से काफी इम्प्रेस किया है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉपुलर डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया व्हाइट ड्रेस पहना था जिसमें एक लाख बीड्स लगाए गए थे।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं और एक्ट्रेस ने भी खुद अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए तैयार होने के समय का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो इस इवेंट के बारे में बात करते और मेकअप के लिए रेडी होते दिख रही हैं।
वीडियो में एक मोमेंट पर आलिया ने ये भी बताया है कि उन्हें घबराहट महसूस रही है क्योंकि उनकी ड्रेस बड़ी है और हील्स बहुत ऊंचे हैं। आलिया ने कहा मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जब मैं स्प्रिंटर वैन से उतरुंगी तो मेरे घुटने कमजोर पड़ते रहेंगे क्योंकि मेरी ड्रेस बहुत बड़ी है और मेरे हील्स बहुत ऊंचे हैं। हालांकि आलिया की रेड कारपेट से आई तस्वीरें या इवेंट पर पहुंचने के पहले के उनके वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि एक्ट्रेस अपनी ड्रेस में बहुत कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट थी।
काम की बात करें तो आलिया भट्ट को दर्शक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखेंगे। इसके पहले एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन भी रिलीज हो जाएगी।
आलिया भट्ट के मेट गाला गाउन में हाथ से लगाएं गए हैं 1 लाख बीड्स, व्हाइट पर्ल में क्वीन जैसी दिखी एक्ट्रेस
ईशा अंबानी ने Met Gala में अपनी शानदार ब्लैक साड़ी से लूटी महफिल, देखें Pics
मेट गाला में प्रियंका ने हाई स्लिट गाउन के साथ पहनी बेशकीमती नेकलेस, कीमत उड़ा देगी होश