रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियां हो गई हैं शुरु, सामने आया Video
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पैपराजी विरल भयानी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये देख के दो चीजें दिमाग में आईं, बच्चे और शादियां। हम लोगों को शक की निगाहों से क्यों देखते हैं, वो भी तब जब वे मनीष मल्होत्रा के घर या स्टोर जाते हैं।’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग Aliakishadi और Ranbirkishadi भी लिखा है। इससे साफ होता है कि हो न हो ये अलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां ही चल रही हैं।
वैसे सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि रणबीर की मां नीतू कपूर शादी के फंक्शन के लिए डांस पर्फोमन्स भी तैयार कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर के सॉन्ग ‘घाघरा’ पर डांस तैयार कर रही हैं। उन्हें बी टाउन के फेमस वेडिंग कोरियोग्राफर मास्टर जी राजेंद्र सिंह के साथ रिहर्सल करते नजर आ रही हैं।
हालांकि पिछले साल, ये अफवाहें थीं कि आलिया और रणबीर लॉकडाउन के बाद शादी करेंगे। लेकिन कोरोना और ऋषि कपूर के निधन के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई। लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच का रिश्ता फैंस और बॉलीवुड फैंस के लिए एक जैसा विषय है। ये दोनों बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने क्षेत्र में अपना नाम कमा चुके हैं। वो हमेशा एक-दूसरे को प्रोत्साहित कर रहे हैं। कहीं घूमने जाना हो या फैमिली गे टू गेदर हो, आलिया भट्ट कपूर परिवार के हर फंक्शन में शामिल होती हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!