ADVERTISEMENT
home / फैशन
Pics: आलिया भट्ट गंगूबाई के प्रमोशन में व्हाइट और गोल्डन साड़ी में आईं नज़र, पार्टी परफेक्ट है उनका ये लुक

Pics: आलिया भट्ट गंगूबाई के प्रमोशन में व्हाइट और गोल्डन साड़ी में आईं नज़र, पार्टी परफेक्ट है उनका ये लुक

एक बार फिर साड़ी का अपना ही क्रेज दिखने लगा है और फिर शादियों का सीजन है तो आपको भी हर जगह साड़ी में कोई न कोई सेलेब तो जरूर दिखाई दे रहा होगा। उदाहरण के लिए किसी की शादी है तो वहां आपको साड़ी में महिलाएं दिखेंगी और अगर किसी का बेबी शॉवर है तो वहां भी आपको कोई न कोई तो साड़ी में दिख ही जाएगी। हम सभी जानते हैं कि साड़ी का अपना अलग ही लुक है और इस महामारी के बीच भी हम फैशन के लिए अपने इस प्यार को छोड़ नहीं सकते हैं। तो अगर आपके घर में भी जल्द कोई शादी होने वाली है, या फिर किसी का बेबी शॉवर है तो आप भी आलिया भट्ट के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और एक्ट्रेस, अजय देवगन और संजयलीला भंसाली के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। इसी दौरान एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत साड़ी में फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दीं। इस दौरान एक्ट्रेस आइवरी सिल्क ओर्गेंजा साड़ी में दिखाई दीं, जिस पर गोल्डन कलर का रेशम और पट्रा का काम किया गया है।

उनकी इस साड़ी पर लेस कर्वी बॉर्डर पर ही काम किया गया, जो उनकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना रहा है। उन्होंने अपनी इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउस के साथ पहना, जिस पर बैक टाई-अप डिटेलिंग की गई है और साथ में बीड्स अटैच हैं और गोल्ड और सिल्वर में सीक्विन है।

आप इसे परफेक्ट मैच अवतार बोल सकते हैं। क्या आपने आलिया के थ्री-टायर्ड सिल्वर झुमका देखें? उनके इस सीक्विन ब्लाउज के साथ ये बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। उनका क्लासिक लो बन हेयरडू भी बहुत ही अच्छा लग रहा है। वहीं आलिया के मेकअप की बात करें तो हाइलाइटर, क्लासिक आई मेकअप कोल्ह, बिंदी और पीच पाउट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है।

ADVERTISEMENT

हमें ये जरूर बताएं कि आपको आलिया भट्टा के ये साड़ी लुक कैसा लगा।

यह भी पढ़ें:
इन साइट्स से खरीदें ऑनलाइन साड़ी
अपने फ्लैबी हाथों को पतला दिखाने के लिए ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगी आपके काम
Winter Fashion Tips: सर्दियों के मौसम में दिखना है फैशनेबल तो फॉलो करें स्टाइलिंग टिप्स

04 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT