आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें फैंस को आलिया की कुछ ही झलक देखने को मिली। इतना ही नहीं आलिया की झलक को देखने के लिए फैंस ने कई बार फिल्म के ट्रेलर को देखा है। आलिया ट्रेलर में गल गडोट के साथ नजर आ रही हैं और वाकई में दोनों ही ट्रेलर में बेहद शानदार लग रहे हैं। बता दें कि आलिया की फैंस उनके काम के लिए काफी सराहना कर रहे हैं। इसी बीच महेश भट्ट ने अपनी बेटी की फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ खुलासा किया है।
दरअसल, महेश भट्ट फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘1920: Horrors of Hearts’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इस दौरान उन्होंने एक लीडिंग डेली से बात करते हुए बताया कि आलिया को हार्ट ऑफ स्टोन के कुछ सीन को शूट करने के लिए दोबारा ब्राजिल जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस को दो दिनों के लिए एक दम ही फिल्म के कुछ सीन को शूट करने के लिए दोबारा जाना पड़ा था।

महेश भट्ट ने कहा कि मूवी के मेकर्स परफेक्ट फिल्म बनाने को लेकर बहुत ही अडामेंट हैं और इस वजह से आलिया को 2 दिनों को पुर्तगाल जाना पड़ा था क्योंकि कुछ सीन अच्छे से शूट नहीं हुए थे। बता दें कि आलिया ने पिछले साल मई में फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग शुरू की थी और इससे पहले अप्रेल में ही उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की थी। इसके बाद जून में एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी।
बता दें कि आलिया भट्ट अपने पहले अंग्रेजी फिल्म के मौके को गवाना नहीं चाहती थी और इस वजह से उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही फिल्म की शूटिंग की थी। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ये मेरी पहली बड़ी हॉलीवुड फिल्म है और मेरे लिए ये एक टास्क था क्योंकि मैं पहली बार एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रही थी लेकिन मैं साथ ही प्रेग्नेंट भी थी और इस वजह से मुझे कई लेयर से डील करना पड़ रहा था। लेकिन उन्होंने मेरे लिए इसे बहुत ही आसान और आरामदायक बनाया। ये कुछ ऐसा है जो मैं कभी नहीं भूलूंगी क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत अच्छे से और बहुत खूबसूरती से ट्रीट किया था।
आलिया भट्ट ट्रेलर में बहुत ही अच्छी लग रही हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेलर में उनका स्क्रीन स्पेस बहुत कम है। हालांकि, इस पर एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं।