आलिया भट्ट सही में अपना शानदार साल एन्जॉय कर रही हैं। अपनी हैप्पी फेमिली और शानदार करियर के साथ। साथ ही एक्ट्रेस की डेब्यू हॉलीवुड मूवी भी जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं। इसी के चलते हाल ही में एक्ट्रेस अपने को-स्टार गल गडोट और जैमी डोरनन के साथ इंटरव्यू में नजर आईं और इस दौरान वह काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन फिर भी इटरनेट को कहीं न कहीं ऐसा लगा कि वह इंटरव्यू में सही से पेश नहीं आईं और उनकी बॉडी लेंग्वेज भी इंटरनेट को पसंद नहीं आई।
दरअसल, कास्ट से पूछा गया था कि वो काम और परिवार को कैसे बैलेंस करते हैं। सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट बैठ कर अपने को-स्टार के जवाब पर सहमति दर्शा रही हैं लेकिन उनका फन पोश्चर नेटिजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया और इससे पहले कि हम आपको बताएं कि ट्रोलर क्या कह रहे हैं, आप यहां ये वीडियो देख लें।
वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट्स में लोगों का कहना है कि आलिया इंटरव्यू में काफी अनप्रोफेशनल लग रही हैं। एक ने लिखा, ”आलिया की बॉडी लेंग्वेज प्रोफेशनल नहीं है। दीपिका, प्रियंका, अली फजल कई सेलेब्स ने इंटरनेशनल इंटरव्यू दिए हैं और उन्हें देखने में मजा भी आया है लेकिन आलिया वॉस बैड।” अन्य ने लिखा, ”आलिया की बॉडी लेंग्वेज अजीब है औऱ वह प्रोफेशनल नहीं लग रही हैं।”



सच कहूं तो हमें आलिया को कुछ वक्त देना चाहिए। एक्ट्रेस भारत को ग्लोबली रिप्रिजेंट कर रही हैं और वह बहुत ही ग्रेस के साथ ऐसा कर रही हैं। वीडियो की बात करें तो लग रहा है कि आलिया काफी थकी हुई हैं और शायद आपको ये नहीं पता होगा क्योंकि जो लोग बहुत अधिक मेहनत करते हैं उन्हें ये पता होता है। हम तो आलिया को इस तरह से जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।