न्यू मॉम आलिया भट्ट का पोस्ट प्रेगनेंसी वेट लॉस है अमेजिंग, 3 महीने में ही शेप में दिखी एक्ट्रेस
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा के जन्म को अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं और ये कपल पेरेंटहुड के साथ अपनी-अपनी लाइफ को वापस ट्रैक पर लाने की दिशा में एक्टिव हो गए हैं। रणबीर कपूर जहां अपनी फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार को प्रमोट करने में व्यस्त हैं, वहीं न्यू मॉम आलिया भट्ट को हाल ही में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस बेबी राहा के जन्म के बाद काफी बार घर से बाहर आई है, लेकिन उनके रिसेन्ट लुक ने उनके पोस्ट प्रेगनेंसी वेट लॉस पर भी लोगों का ध्यान खींचा है।
आलिया के रिसेन्ट वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को ब्लैक और ग्रे कलर के कॉम्बिनेशन के एथलीजर में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को हाफ पोनी में बांध रखा था। लोगों ने वीडियो में एक्ट्रेस के इस सिंपल, नो मेकअप कैजुअल लुक को तो नोटिस किया ही है, उनके वेट लॉस को देखकर हैरान और इम्प्रेस भी हुए। विरल भयानी के सोशल पेज पर आलिया के इस वीडियो पर लोग उन्हें एक से बढ़कर एक कॉम्पिलीमेंट दे रहे हैं। किसी ने उन्हें खुद बेबी कहा है, तो किसी ने उन्हें संतूर मॉम बुलाया है। एक यूजर ने लिखा है कि एक्ट्रेस मम्मी बनने के बाद फिर से बच्ची बन गई तो एक ने लिखा है कि अब शनाया कपूर की तरह फिट दिख रही हैं।

वैसे आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले वेट लॉस पर बात करते हुए कहा था कि न्यू मॉम को वेट लॉस का प्रेशर लेने की जगह खुद को हेल्दी रखने के लिए वर्क आउट करना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा था कि अब जब मैं वर्क आउट करती हूं तो अपने वेस्ट को पतला करने के लिए नहीं करती हूं। अब मैं ये हेल्दी रहने के लिए करती हूं। मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं अपने साथ कभी भी बहुत सख्त नहीं रहूंगी, फिर चाहे वो ब्लोटिंग हो, या इधर-उधर थोड़ा चब्बीनेस हो। मैं इसे सेलिब्रेट करूंगी, मैं खुद को टॉर्चर नहीं करूंगी। आलिया भट्ट ने पोस्टपार्टम बॉडी के बारे में की बात, New Moms को भी दी ये सलाह
न्यू मॉम आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना मदरहुड एक्सपीरियंस, कही ये बात