आलिया भट्ट हाल ही में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सॉन्ग देवा देवा के लॉन्च के लिए रणबीर कपूर के साथ प्रेस इवेंट में पहुंची थी। इस इवेंट के लिए आलिया ने फिगर हगिंग रैप स्टाइल मिनी ड्रेस स्टाइल किया था और इस ड्रेस में एक्ट्रेस का बेबी बंप बिलकुल साफ फ्लॉन्ट हो रहा था।
आलिया ने क्रेप मेटीरियल के ब्राउन रफल रैप ड्रेस के साथ साइड स्वेप्ट बीच वेव्स और न्यूड मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था।
आलिया ने इस फुल सिलीव्स ड्रेस के साथ अपने लुक को न्यूड लिप्स, कोल रिम्ड आईज, सटल ब्राउनिश आईशैडो और चीक्स पर लाइट पिंक ब्लश से मेकअप कंप्लीट किया है।
इस इवेंट के लिए आलिया के साथ रणबीर कपूर भी इवेंट पर पहुंचे थे और प्रेगनेंसी के अनाउंसमेंट के बाद दोनों पहली बार पैपराजी के सामने इतने रिलैक्स और कूल अंदाज में नजर आ रहे थे।
काम की बात करें तो आलिया और रणबीर दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग्स को अच्छे रिव्यू में मिले हैं, जबकि रणबीर कपूर की आखिरी रिलीज हुई फिल्म शमशेरा दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है।