जानिए कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी, जिन्हें महज 500 रुपये के लिए प्रेमी ने दिया था बेच
कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी Who was Gangubai Kathiawadi?
आलिया भट्ट ने इस फिल्म में जिस महिला का किरदार निभाया है उनका नाम गंगूबाई था। वो गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, इसीलिए उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था। उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। उनका जिंदगी का सफर बेहद दर्दनाक भरा रहा। 16 साल की कच्ची उम्र में वो अपने पिता के मुनिम से प्यार कर बैठीं। परिवार के इस प्यार को स्वीकार नहीं करता इसीलिए उन्होंने उस लड़के से भागकर शादी कर ली और मुंबई आ गईं। यहां आकर उन्हें लगा कि वो एक्टिंग की लाइन में जा सकती हैं और एक्ट्रेस बनने के ख्वाब देखने लगीं। लेकिन जिंदगी ने उन्हें एक ऐस सदमा दिया जो जीते मर जाने जैसा था।
ऐसे बनीं गंगूबाई मुंबई की फीमेल डॉन
गंगूबाई के प्रेमी ने उसे महज 500 रुपये के लिए एक कोठे में धंधे के लिए बेच दिया। वहां उनका रेप हुआ, जिसका न्याय उन्होंने उस समय के माफिया डॉन करीम लाला से मांगा, क्योंकि उन्हीं के गैंग के एक सदस्य ने गंगू का रेप किया था। फिर क्या था गंगूबाई के साहस को देखते हुए करीम लाला ने उन्हें बहन बना लिया और उनके सपोर्ट से वो आगे चलकर मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बनीं। वो कई कोठों की मालकिन भी बनीं और बेसाहार महिलाओं की मदद भी करती थीं। उनकी कोठे का वसूल था कि बिना किसी महिला के मर्जी के कोई उसे हाथ भी नहीं लगा सकता था। उन्होंने कई वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने में भी मदद की।
आपको बता दें कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। इस किताब को हुसैन जैदी ने लिखा है। गंगूबाई 60 के दशक में बेहद कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति करने के बाद मुंबई की एक बेहद रोबदार महिला बन गई थीं। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विजय राज, हुमा कुरैशी, शांतनु माहेश्वरी और सीमा पहवा नजर आएंगी।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!