आलिया भट्ट ने बिना बताए फोटो खींचने पर जताई नाराजगी, अर्जुन, अनुष्का समेत कई सेलेब्स ने किया सपोर्ट
आलिया भट्ट उन सेलेब्स में से एक हैं जो हमेशा ही मीडिया और पैपराजी के साथ फ्रेंडली रहती हैं। लेकिन, अब कुछ ऐसा हुआ है कि एक्ट्रेस को काफी गुस्सा आया है और जो वाजिब भी है। हाल ही में एक बड़े पब्लिकेशन ग्रुप के किसी कैमरामैन ने जूम लेंस की मदद से एक्ट्रेस की घर के अंदर खिड़की के पास की तस्वीरें ली और इन्हें पब्लिश भी किया गया।

एक्ट्रेस ने इस फोटो को अपने इंस्टाहैंडल पर शेयर करते हुए अपनी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करने के लिए पैपराजी और मीडिया को जमकर लताड़ा है। आलिया ने लिखा है, क्या आप मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर में लिविंग रूम में एक परफेक्ट नॉर्मल दोपहर में रिलैक्स कर रही थी जब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है, मैंने आंख उठाकर देखा…दो लोग मेरे पड़ोस वाली बिल्डिंग की छत से मेरी ओर कैमरा किए हुए हैं। किस दुनिया में ये सही है और इसकी इजजात है? ये पूरी तरह से किसी की प्राइवेसी का हनन है..ये एक लाइन है जिसे आप लांघ नहीं सकते हैं और क्या ये कहना सेफ होगा कि आज सभी हदें पार कर दी गई हैं। इसके साथ आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।

आलिया की इस स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए अर्जुन कपूर ने जहां कहा है कि ये पूरी तरह से शर्मनाक है। एक्टर ने लिखा है कि अगर एक औरत अपने ही घर में सेफ फील नहीं कर रही है फिर चाहे वो पब्लिक फिगर ही क्यों न हो। और जो लोग अपना घर चलाने के लिए ये तस्वीरें लेते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि ये बहुत गलत है।वहीं अनुष्का शर्मा ने भी एक बार फिर पैपराजी पर अपना गुस्सा उतारते हुए लिखा है कि ये वही लोग हैं जिनसे कई बार कहने के बाद भी ये हमारी बेटी वामिका की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। वामिका की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करने पर अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा, ऐसे किया रिएक्ट
जान्हवी कपूर ने भी इस घटना पर रिएक्ट करते हुए अपनी इंस्टास्टोरी में बताया है कि कैसे वो जिम के अंदर होती हैं और ग्लास से ये लोग उनकी तस्वीरें खींचते रहते हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये बहुत ही गलत हरकत की गई है। करण जौहर ने भी आलिया को सपोर्ट किया है।
पैपराजी द्वारा अपनी हदें क्रॉस करने के लिए कई बार सेलेब्स ने आवाज उठाई है, लेकिन इस बार जो हुआ है वो हर लिहाज से गलत है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस तरह से अपनी प्राइवेसी से खिलवाड़ होना किसी को भी पसंद नहीं आता है।
तापसी पन्नू ने ली पैपराजी की क्लास, हाथ जोड़कर कहा एक्टर ही हमेशा गलत होता है
सारा अली खान को आया पैपराजी पर गुस्सा, कहा, आप लोग धक्का मारते हो