बॉलीवुड सेलेब्स आजकल सोशल मीडिया पर अपने स्किनकेयर रूटीन शेयर करने लगे हैं और ऐसे भी कुछ सेलेब्स हैं जो एक ही स्किनकेयर इंग्रीडिएंट को अपने रूटीन में एड करते हैं। दरअसल, आलिया भट्ट और मीरा कपूर दोनों ही सेरामाइड इंफ्यूस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि यह स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है।
सेरामाइड स्किनकेयर, त्वचा के लिए काफी हेल्दी होता है। तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
सेरामाइड स्किनकेयर क्या है?

सेरामाइड्स, मोलीक्यूल होते हैं जो स्किन के लिए बिल्डिंग ब्लॉक का काम करते हैं और यह नैचुरली बॉडी द्वारा प्रोड्यूस होते हैं। सेरामाइड आधारित स्किनकेयर प्रोडक्ट्स स्किन को मॉइश्चराइज करने और रिप्लेनिश करने में मदद करता है। सेरामाइड स्किनकेयर हर तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है, फिर चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव ही क्यों न हो।
आलिया भट्ट और मीरा कपूर को सेरामाइड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स काफी पसंद हैं, खासतौर पर सेरमाइड फेस मॉइश्चराइजर। सेरामाइड क्रीम स्किन को हील करने और स्किन के बैरियर को मजबूत करने में मदद करते हैं और इसके लिए आपको कुछ मॉइश्चराइजिंग स्टेप फॉलो करने होते हैं और यह सभी तरह के मौसम के लिए बहुत ही अच्छी होती है।
मीरा कपूर ने तब सेरामाइड क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू किया जब उन्हें रेटिनॉल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर स्किन पर इरिटेशन होने लगी थी और इससे उन्हें मदद भी मिली थी।
आलिया भट्ट ने देखा कि सेरामाइड टोनर और सेरामाइड मॉइश्चराइजर, ड्राय और ऑयली दनों एरिया पर काम करता है और प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्हें इससे काफी मदद मिली थी।
कब करना चाहिए सेरामाइड स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल?

आप रोजाना सेरामाइड स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप हफ्ते में कम से कम तीन बार सेरामाइड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें अगर आपके रूटीन में विटामिन सी, सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और रेटिनॉल है।
जब मेरी स्किन पर काफी ब्रेकआउट्स हो गए थे और स्किन बहुत ड्राय हो गई थी तो मेरे पसंदीदा मॉइश्चराइजर भी मेरी स्किन पर काम नहीं कर रहे थे। तभी मैंने सेरामाइड क्रीम का इस्तेमाल किया और मुझे तुरंत ही इससे अपनी स्किन पर फर्क नजर आने लगा।
इन सेरामाइड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
हम यहां आपके लिए कुछ सेरामाइड इंफ्यूस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं और आप इन्हें अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
आलिया भट्ट का पसंदीदा सेरामाइड मॉइश्चराइजर D’You In My Defence है। यह लाइटवेट है और जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है और स्किन को सॉफ्ट और सपल बनाता है।
POPxo After Sun Soother Sun Lotion में भी सेरामाइड है और गर्मियों के लिए यह बहुत ही अच्छा सेरामाइड युक्त मॉइश्चराइजर है क्योंकि इससे आपकी स्किन को मैट फिनिश मिलती है।
Moms Co. Natural Ceramide Face Toner आपकी स्किन को हील करने में मदद करता है और साथ ही स्किन पर होने वाली इरीटेशन को कम करता है।
मैंने तो जब से सेरामाइड को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल किया है तब से मेरी स्किन वाकई बहुत अच्छी हो गई है और स्किन से जुड़ी परेशानियां भी कम हो गई हैं।