ADVERTISEMENT
home / Celebrity Make Up
bollywood actress nude makeup look

आलिया भट्ट, अनन्या पांडे से लेकर अलाया एफ तक, ऐसे पाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह न्यूड मेकअप लुक

न्यूड मेकअप लुक की खासियत होती है कि ये फेस को फ्रेश और फ्लॉलेस लुक देते हैं और वो भी बिना फेस को ओवर द टॉप लुक दिए। न्यूड मेकअप करने पर फेस नेचुरल दिखते हुए भी खूबसूरती और सटल तरीके से फ्लॉलेस दिखता है। यही वजह है कि मिनिमल मेकअप में पॉपुलर हुआ न्यूड मेकअप ट्रेंड बॉलीवुड सेलेब्स को भी बहुत पसंद है और अकसर इस लुक को अनाती नजर आती हैं।

अगर आप भी मिनिमल मेकअप पसंद करती हैं तो आलिया भट्ट, अलाया एफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के ये मेकअप लुक्स को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।  

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने हाल ही में कॉफी विद करण में पिंक मिनी कट आउट आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप लुक अपनाया था। 

एक्ट्रेस के इस लुक को पाने के लिए ब्राउन शेड का वॉर्म ब्लश ब्रेश से अपने चीक्स पर लगाएं। आंखों पर आईशैडो लगाने के पहले कलर करेक्टर और कंसीलर लगाएं फिर नैचरल ब्राउन शेड में लाइट आईशैडो लगाएं। इसके बाद आलिया की तरह लिप्स पर न्यूड ब्राउन लिपस्टिक लगाएं या फिर आप पिकं या पीच शेड का लिप कलर भी यूज कर सकती हैं।एक्ट्रेस की तरह बाल को खुला छोड़कर अपने लुक को ग्लैमरस टच दे सकती हैं।

ADVERTISEMENT

अलाया एफ

साभार- इंस्टाग्राम

अगर अलाया एफ की तरह अपने लुक को नैचुरल क्लीन न्यूड मेकअप लुक देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह ब्रॉन्जर से इस लुक को पाएं। ब्रॉन्जर फेस में वॉर्म इफेक्ट देता है और कलर को सही करता है। ये चीकबोन्स और फेस में जॉ लाइन को सही करके फेस को शेप देता है। एक्ट्रेस की तरह ऐसा मेकअप करने के लिए न्यूट्रल शेड के ब्लश यूज करें और लिप्स के लिए न्यूड ब्राउन या वॉर्म बेज शेड यूज करें। आंखों में पतला और हल्का सा लाइनर आपके लुक को ड्रमैटिक लुक देगा।

तारा सुतारिया

साभार- इंस्टाग्राम

तारा सुतारिया की तरह ऐसा गॉर्जियस न्यूड मेकअप पार्टी के लिए भी अपनाया जा सकता है। एक्ट्रेस की तरह ऐसा परफेक्ट ब्रॉन्ज मेकअप पाने के लिए ब्राउन शेड चुनें। एक्ट्रेस की तरह शिमरी लुक के लिए सेटिंग पाउडर यूज करें। कॉपर शेड का आईशैडो आंख के बाहरी कॉर्नर से इन्नर कॉर्नर तक ब्लेंड करते हुए लगाएं और ग्लॉसी पिंक या पीच लिप्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। 

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने कुछ दिनों पहली अपनी ये सेल्फी फैन्स के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैजुअल लुक के लिए अपने बेस को तो फ्लॉलेस रखा है, लेकिन चीक्स पर न्यूट्रल ब्लश और लिप्स के लिए न्यूड लिप कलर यूज किया है। एक्ट्रेस ने आंख के पतला ब्लैक लाइनर और काजल लगाया है।

19 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT