ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
खूबसूरत ग्लोइंग त्वचा के लिए अलाया एफ करती हैं इस होममेड कॉफी मास्क का इस्तेमाल

खूबसूरत ग्लोइंग त्वचा के लिए अलाया एफ करती हैं इस होममेड कॉफी मास्क का इस्तेमाल

अगर आप जवानी जानेमन की एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपको पहले से ही उनके क्वर्की फिटनेस और ब्यूटी वीडियो के बारे में पता होगा। अलग-अलग डांस वीडियो, पुश-अप चैलेंज के अलावा वह अपने ब्यूटी सीक्रेट भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। अलाया उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं।
अलाया ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने होममेड स्क्रब (Homemade Scrub) कम मास्क की रेसिपी शेयर की थी, जिसका इस्तेमाल वह अपनी त्वचा पर करती हैं। ये पफीनेस को घटाता है और त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है और आपको ग्लोइंग खूबसूरत त्वचा देता है। 

कैसे बनाए अलाया एफ का कॉफी मास्क?

कॉफी को त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है, इसमें मौजूद कैफीन सेल्यूलाइट और एंटीऑक्सीडेंट को हील करता है और त्वचा को खूबसूरत लुक देता है।
आपको चाहिए
– 2 टीस्पून कॉफी
– 1.5 टीस्पून चीनी
– 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल
– 1 टीस्पून शहद
– 1 टीस्पून दूध
ऐसे करें इस्तेमाल
– एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
– अब इसे सीधे अपने चेहरे पर लगाएं।
– आप इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन में रब करें और ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए आप अपनी त्वचा पर बहुत अधिक दबाव ना बनाएं।
– इस मास्क को कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए रखें और फिर साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।
https://hindi.popxo.com/article/beauty-tips-you-must-follow-during-lockdown-in-hindi

इन चीजों को चेहरे पर इस्तेमाल करने के फायदे

कॉफी

कॉफी एक बहुत ही अच्छा मॉर्निंग बूस्टर है, जो आपको एनर्जी देता है लेकिन इसके अलावा ये आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अधिक लाभकारी होता है। जी हां, कॉफी बहुत ही अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करती है और ये ब्लड फ्लो को बढ़ाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डेड स्किन सेल्स हटाते हैं और त्वचा को रेडिएंट ग्लो देते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/what-is-hyaluronic-acid-and-its-benefits-for-skin-and-body-in-hindi

दूध

दूध का क्लींजर के रूप में कई महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ये बहुत ही अच्छे मॉइश्चराइजर और एक्सफोलिएटर का काम करता है। साथ ही त्वचा को ड्राई होने से बचाता है। जब आप दूध को फेस पैक में मिला कर लगाते हैं तो ये आपके डार्क स्पॉट को दूर करता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है। 

https://hindi.popxo.com/article/makeup-tips-to-hide-dark-circles-in-hindi

चीनी

चीनी भी एक बहुत ही अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करती है और चेहरे और त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाती है। साथ ही ये पोर्स को भी खोलती है। इसके अलावा चीनी का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ड्राय नहीं होती है। हालांकि ध्यान रखें कि आप बारीक पिसी हुई चीनी का इस्तेमाल करें और इसे त्वचा पर बहुत अधिक दबाव के साथ ना लगाएं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/what-is-brow-soap-and-its-benefits-in-hindi

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है और साथ ही सन डैमेज और प्रीमेच्योर एजिंग से बचाता है।

https://hindi.popxo.com/article/mango-face-pack-for-glowing-skin-and-summer-skin-problems-in-hindi

शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं, जो एक्ने प्रोन स्किन के लिए लाभकारी होता है। ये नैचुरल हुमेक्टैंट का काम करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। 
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।
06 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT