सोशल मीडिया पर अक्सर तैमूर अली खान, इनाया खेमू व मिशा और जैन कपूर की तस्वीरें छाई रहती हैं। वहीं इससे उलट अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने बच्चों को सोशल मीडिया और बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रखना पसंद करते हैं। जहां उनके बेटे आरव कुमार को स्पॉट किया जाना आसान नहीं था वहीं अक्षय अपनी बेटी नितारा को भी मीडिया की नजरों से बचाकर रखते हैं। अक्सर पब्लिक प्लेस पर वह अपनी बेटी के चेहरे को किसी न किसी तरह से छुपा ही लेते हैं। मगर अब उनकी बेटी नितारा पूरे 6 साल की हो चुकी हैं, ऐसे में अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने नितारा के वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है। इन वीडियोज़ में आप नितारा की चुलबुली शैतानियों को देख सकते हैं।
बॉलीवुड स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों को देखा आपने ? जो रहती हैं लाइम लाइट से दूर
जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्यारी सी बेटी नितारा की नटखट शैतानियों से पूरा घर भरी रहता है। न जाने कहां से नितारा को दो भटके हुए पपीज़ मिल गए और वो उन्हें उठाकर घर ले आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि अब नितारा इन दोनों पपीज़ को अपनी फैमिली का हिस्सा बनाने पर जोर दे रहीं हैं। वैसे इस वीडियो में भी ट्विंकल अपनी बेटी का चेहरा छुपाने में कामयाब हो गईं….
View this post on Instagram
कभी अपने सेक्सी फिगर से लोगों को आशिक बना चुकीं तनुश्री दत्ता ने बताया कैसे हुई ऐसी हालत…
मार्शल आर्ट्स में माहिर अक्षय कुमार की बेटी नितारा ने अभी से अपने पापा के पदचिन्हों पर चलने की तैयारी कर ली है। अक्षय कुमार की देखा- देखी नितारा भी उनके जिम में वर्कऑउट्स करने से पीछे नही हटतीं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नितारा रोप बैटल वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। अपनी ताकत के हिसाब से नितारा जितनी रोप उठा पा रही हैं, उतने में ही वर्कआउट करके खुश हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है कि बच्चे वही करते हैं जो वो देखते हैं, आप भी शुरुआत कीजिये और बच्चों के सामने अच्छा उदाहरण पेश कीजिये। ग्रेट पैरेंटिंग, एक्टिव किड्स। इसके साथ ही उन्होंने फिट इंडिया का हैशटैग भी दिया है।
View this post on Instagram
अपनी गोद भराई में परी बनकर उतरीं नेहा धूपिया, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे, देखें सभी तस्वीरें
देखिये नितारा के और भी कई फोटोज़…
अक्षय कुमार जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म 2.0 में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ऐसा पहली बार है जब अक्षय ने इस तरह का कोई नेगेटिव किरदार निभाया हो। इस फिल्म में अक्षय पहली बार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं। 29 नवंबर को ये फिल्म भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी। रजनीकांत और अक्षय कुमार को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा।
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के साथ उनकी बेटी ने गाया गाना, देखिए वीडियो
इमेज सोर्सः Instagram