अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद अब आराम के मूड में नज़र आ रहे हैं। देखें उन कलाकारों की तस्वीरें, जो क्रिसमस के ज़ोरदार स्वागत के लिए तैयार हैं।
ब्रेक का है असर
2017 में पैडमैन, 2.0 और गोल्ड जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद अब अक्षय कुमार एक महीने के ब्रेक पर हैं। जी हां, तीन फिल्मों की थकान भरी शूटिंग के बाद अक्षय ने न्यू ईयर तक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से मच डिज़र्विंग ब्रेक लिया है। उनकी तस्वीर देखकर लग रहा है कि वे क्रिसमस फीवर में खो चुके हैं। सैंटा क्लॉस के साथ पोज़ देते हुए अक्षय वाकई बहुत हैंडसम लग रहे हैं।
नए साल में करेंगे धमाल
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी। हाल ही में इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसे काफी सराहना मिली। यह एक बायोपिक फिल्म होगी, जिसमें अक्षय को भारत के सुपरहीरो के तौर पर दर्शाया गया है। इस फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी। माना जा रहा है कि इसमें अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल होगा।
इन अभिनेत्रियों पर भी है क्रिसमस की खुमारी
भले ही क्रिसमस सेलिब्रेशन को अभी समय है पर बॉलीवुड में इस खास दिन का प्री सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। हाल ही में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनसे साफ पता चल रहा है कि बॉलीवुड क्रिसमस की तैयारियों में डूबा हुआ है। जहां प्रियंका क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई आ चुकी हैं, वहीं दूसरे कलाकारों पर भी पार्टी की खुमारी चढ़ने लगी है।
आलिया भट्ट का क्रिसमस हेयर बैंड बहुत क्यूट लग रहा है।
यह प्रियंका चोपड़ा के न्यू यॉर्क सेलिब्रेशन की तस्वीर है।
पति बोनी कपूर के साथ अभिनेत्री श्री देवी।
करीना कपूर भी प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद तैमूर के फर्स्ट बर्थडे के लिए पटौदी पैलेस पहुंच चुकी हैं।