OMG! अक्षय कुमार ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए ऐसा कौन सा किया कारनामा
बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया यानि कि अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसके लिए फिल्म की टीम कास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है। फिल्म के रीलिज से पहले ही अक्षया ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी हां, इस बात में तो कोई शक नहीं है कि अक्षय कुमार की दुनिया भर में बड़ी फैन फॉलोइंग है। अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान खिलाड़ी कुमार ने तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जानिए अक्षय ने कितनी सेल्फी ली
हाल ही में अक्षय ने आज मुंबई में आयोजित एक फैन मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम में 184 सेल्फी क्लिक की। इससे पहले 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 168 सेल्फी क्लिक की थी। लेकिन अब अक्षय ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
अक्षय ने फंक्शन की कुछ झलकियां पोस्ट कीं और अपने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैन्स का आभार जताया।
हालांकि इस समय अक्षय कुमार फिल्म सेल्फी के चलते काफी चर्चा में हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं अब फिल्म का गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ भी रिलीज हो गया है, जो काफी लोकप्रिय है। लोग इस गाने के दीवाने हो रहे हैं। गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर रील वीडियो बना रहे हैं।
‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार एक बड़े सुपरस्टार और इमरान हाशमी उनके फैन हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को आमने-सामने देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि लोग इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं।
- रानी मुखर्जी ने पैपराजी के साथ काटा बर्थडे केक, एक्ट्रेस का वॉर्म जेस्चर जीत लेगा दिल
- Kirron Kher Covid Positive: कोरोना वायरस की चपेट में आईं एक्ट्रेस किरण खेर, पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
- दलजीत कौर दूसरे पति निखिल पटेल के साथ कर रही हैं बेबी प्लानिंग? एक्ट्रेस ने कही ये बात
- एथनिक फैशन में मॉडर्न तड़का लगाने के लिए 30+ कुर्ती के गले की डिजाइन
- Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर बन रहे हैं ये विशेष संयोग जानिए क्या है इस बार मां दुर्गा की सवारी और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त