हूर-परी नहीं, Cannes में लोगों को समोसा, आलू पराठा जैसी लगी ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें Pics और Video
कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात हो और ऐश्वर्या राय की बात न हो ऐसा अब तक तो नहीं हुआ है। पिछले कई सालों से कान्स में हर साल रड कारपेट पर अपने जलवे बिखेर चुकी ऐश्वर्या इस बार भी अपने लुक को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि इस बार उनके कान्स अपीयरेंस को लेकर ज्यादा लोग थोड़ा हैरान हैं क्योंकि हर बार से अलग इस बार कान्स में ऐश्वर्या का लुक काफी बोल्ड और यूनिक है। ऐक्ट्रेस ने सोफी कुट्योर कलेक्शन से सिल्वर कलर का गाउन स्टाइल किया था जिसमें एक बहुत बड़ा सा, ध्यान आकर्षित करने वाला हूडी अटैच था और ड्रेस पर एक बड़ा सा ब्लैक बो भी लगाया गया था।

एक्ट्रेस का ये लुक सामने आते ही मीम बनाने वालों की इमेजिनेशन काम पर लग गई और सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों को एक्ट्रेस का ये लुक समझ में नहीं आया।
Someone said it looks like a samosa now I can't unsee https://t.co/VFpIsJwwhf
— {°+°} (@progayssive) May 18, 2023
It’s giving Jadoo but high end couture. 💅 https://t.co/LMJpWW9fyj
— Rosa (@Rosalinedreams) May 18, 2023
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या पर शुरू हुई मीम फेस्ट में कोई उन्हें समोसा तो कोई उन्हें अंडा पराठा, आलू पराठा से कंपेयर करते दिखा।ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक्ट्रेस को देखकर कोई मिल गया का जादू तो किसी को अप्सरा पेंसिल की याद आ रही थी। इस तरह के तमाम मजेदार कमेंट्स एक्ट्रेस पर इस वक्त पढ़ने वाले हैं।
वैसे इस सिल्वर गाउन के पहले एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का शिमरी केप ड्रेस पहनी थी जिसमें एक्ट्रेस का एवरग्रीन एलीगेंस नजर आ रहा था।
- KL Rahul के स्ट्रिप क्लब से वायरल वीडियो पर अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट, कहा, “हम रेगुलर जगह गए थे”
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज