ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं जो अपनी बॉन्डिंग और पर्सनल लाइफ को ज्यादा फ्लॉन्ट करने में विश्वास नहीं रखते हैं। दोनों अपनी फैमिली लाइफ को लो की रखते हुए भी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं और जब भी ये साथ दिखते हैं लोगों की निगाहें इनपर जरूर होती है।
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और इसी साल इन दोनों की सगाई भी हुई थी जो कि एक्ट्रेस की शब्दों में बहुत अचानक और अजीब तरीके से हुई थी। ऐश्वर्या ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, उसने प्रपोज किया जो कि बहुत अमेजिंग था। फिर जब कुछ बहुत जल्दी हो गया। मुझे ये भी नहीं पता था कि रोका जैसा भी कुछ होता है। हम लोग साउथ इंडियन हैं, तो मुझे नहीं पता था कि रोका का मतलब क्या है और अचानक से उनके घर से हमारे यहां फोन आया कि हम आ रहे हैं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि उस वक्त उनके पापा घर पर नहीं थे और उन्हें वापस आने में एक दिन लगने वाला था।
आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे अभिषेक ने उनसे कहा था, ‘हम सब आ रहे हैं और मैं पापा को नहीं रोक सकता। हम रास्ते में हैं। हम आपके यहां आ रहे हैं’। मेरे दिमाग में ये सब चल रहा था कि ‘हे भगवान!’ तो, यह ‘रोका’ मेरे पापा को फोन पर बता कर हो रहा है, जो शहर से बाहर हैं। घर पर मां है, हम सभी हैं। वे सभी घर आ गए हैं, सभी बहुत इमोशनल हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह हो रहा है।’ फिर मैंने मां से पूछा कि, ‘माँ, क्या यह…क्या यह सगाई है? जैसे, अभी क्या हुआ?” ऐश्वर्या ने जोड़ा। ये उस समय कि बात है जब ऐश्वर्या फिल्म जोधा अकबर की शूटिंग में भी व्यस्त थी। सगाई के बाद ऐश्वर्या ने अपने सेट पर जाने के अनुभव को बताते हुए कहा कि, “फिर मैं आशु (आशुतोष गोवारीकर) के सेट पर बैठी हूं और हमने ख्वाजा मेरे ख्वाजा किया, मैं दुल्हन के रूप में बैठी थी, और मुझे लगा, हे भगवान, यह असली है, सब स्क्रीन पर हो रहा है, ऑफ- स्क्रीन भी यही हो रहा है, यह वास्तव में, वास्तव में बहुत अजीब था।”

बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी सगाई के तुरंत बाद अपने रिलेशनशिप की जानकारी लोगों को दे दी थी। फिर इसी साल 2007 में 20 अप्रैल के दिन दोनों ने अमिताभ बच्चन के घर जलसा से इंटीमेट वेडिंग की थी और आजकल की शादियों की तरह उस वक्त भी पैपराजी इनकी शादी की तस्वीरें क्लिक करने के लिए घंटो जलसा के बाहर खड़ी रही थी। दोनों की बेटी आराध्या का जन्म 2011 के नवंबर में हुआ था।
ये भी पढ़े-
तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन पर सरेआम गुस्सा करती दिखीं ऐश्वर्या राय, देखिए VIDEO
ऐश्वर्या राय Ponniyin Selvan: 1 के फर्स्ट लुक में रानी के अवतार में आईं नजर, अभीषेक बच्चन ने ऐसे किया रिएक्ट
Throwback: शाहरुख खान की 5 फिल्म से ऐश्वर्या राय को रातों रात किया गया था रिप्लेस