ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Air India चेंज कर रहा है केबिन क्रू की आइकॉनिक साड़ी यूनिफॉर्म, जिसे डिजाइन करेंगे मनीष मल्होत्रा

Air India चेंज कर रहा है केबिन क्रू की आइकॉनिक साड़ी यूनिफॉर्म, जिसे डिजाइन करेंगे मनीष मल्होत्रा

टाटा एयरलाइन्स द्वारा एयर इंडिया की शुरुआत 1932 में की गई थी। शुरुआत में एयर इंडिया की फीमेल फ्लाइट अटेंडेट की ड्रेस नर्स की ड्रेस से मिलती जुलती थी – अटेंडेंट्स उस वक्त व्हाइट ड्रेस और हैट पहना करती थीं। 1947 में जब देश आजाद हुआ तो एयर इंडिया ने यूनिफॉर्म को चेंज करते हुए रेड और गोल्डन साड़ी रखा। यह भारत के कल्चर और ट्रेडिशन को सिम्बलाइज करता था। 

वैसे तो इतने सालों में साड़ी के पैटर्न और ब्लाउज को बदला रहा गया है ताकि वो वक्त के साथ चलते हुए नजर आएं लेकिन यूनिफॉर्म में कोई बड़ा बदलाव कभी नहीं किया गया। आज भी एयर इंडिया का ड्रेस कोड साड़ी ही है लेकनि अब आखिरकार यह बदलने वाला है। 

रिपोर्ट्स की मानें तो एयर इंडिया, अपनी फीमेल केबिन क्रू का ड्रेस कोड चेंज कर रहा है। फीमेल केबिन क्रू की नई वॉरड्रोब में चूड़ीदार होगा और मेल अटेंडेंट्स के लिए सूट होगा। साथ ही इसे और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे। जानकारी के मुताबिक यह ड्रेस कोड डीप रेड, ऑबरग्रीन और गोल्ड कलर का होगा। 

हालांकि, मनीष मल्होत्रा ने इस पर किसी तरह का कमेंट नहीं किया है और कोई भी कंफर्मेशन नहीं दिया है। एक ऑफिशियल ने कहा, ”चूड़ीदार, महिलाओं के लिए एक ऑप्शन होगा और मेल क्रू मेंबर्स सूट्स पहनेंगे। वहीं साड़ी अब बैकसीट ले लेगी। मेरा कहने का मतलब है कि साड़ी को पूरी तरह से यूनिफॉर्म से हटा दिया जाएगा।”

ADVERTISEMENT

अन्य ऑफिशियल ने कहा, ”एयरलाइन को कई सारे ऑप्शन दिए गए थे, जिसमें रेडी टू वियर साड़ी भी शामिल है जो साड़ी जैसी लगेगी लेकिन उसे ट्रेडिशनल साड़ी की तरह नहीं पहना जाता है। हालांकि, इसे अभी मैनेजमेंट द्वारा फाइनलाइज नहीं किया गया है।”

28 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT