बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बता दें कि दोनों की एक दूसरे को डेट करनी की अफवाहें काफी वक्त से सामने आ रही है। दरअसल, अगस्त्य नंदा और सुहाना खान दोनों की मुलाकात जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के सेट पर हुई थी। इतना ही नहीं सुहाना खान और अगस्त्य नंदा, कपूर फैमिली के क्रिस्मस ब्रंच में भी शामिल हुए थे और अगस्त्य ने सुहाना को अपने पार्टनर के रूप में इंट्रोड्यूस किया था।
एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त्य नंदा ने सुहाना खान को कपूर परिवार की क्रिस्मस पार्टी में उनको अपने पार्टनर के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। जानकारी के मुताबिक दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत द आर्चीज के सेट से हुई है, जिससे दोनों अपना डेब्यू भी कर रहे हैं। सोर्स के मुताबिक, ”दोनों सेट पर काफी वक्त साथ में बिताते थे और साथ ही दोनों ने कभी भी अपने बोन्ड को छिपाने की कोशिश भी नहीं की है लेकिन दोनों अभी तक इसे ऑफिशियल करना नहीं चाहते हैं। प्रोडक्शन के अधिकतर लोगों को दोनों के रिलेशनशिप के बारे में अगस्त 2022 में पता चला था।”
इतना ही नहीं सोर्स के मुताबिक अगस्त्य की मां श्वेता नंदा को सुहाना काफी पसंद हैं और उन्हें उनके रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, अगस्त्य और सुहाना दोनों में से किसी ने भी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।