ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
kareena kapoor second child name, Taimur controversy, What Women Want, Taimur, kareena kapoor

करीना ने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर किया खुलासा, कहा – तैमूर वाला विवाद दोबारा नहीं चाहती

ये बात तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर से प्रेगनेंट हैं। जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्सुक है और साथ ही उनके फैंन्स भी। हर कोई यही जानना चाहता है कि करीना और सैफ ने अपने दूसरे बच्चे के लिए क्या नाम सोच रखा है।
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी फिलहाल सोशल मीडिया पर एक हॉट टॉपिक है। अगले साल 2021 फरवरी में करीना और सैफ के घर एक नए मेहमान के आने की उम्मीद है। हाल ही में करीना कपूर ने अपने दूसरे बच्चे के नाम (kareena kapoor second child name) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अपने शो व्हाट वीमेन वांट (What Women Want) के एक एपिसोड में करीना इस विषय पर चर्चा करती नजर आईं। इस एपिसोड में उनके साथ अभिनेत्री नेहा धूपिया थीं और उन्होंने करीना से पूछा, आपके दूसरे बच्चे का नाम क्या होगा? नेहा का यह सवाल पूछने का कारण यह था कि करीना के पहले बच्चे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद (Taimur controversy) हुआ था। इसलिए फैंस को यह जानना चाहते हैं कि वह अब अपने दूसरे बच्चे के बारे में क्या सोच रही हैं।

kareena kapoor second child name

हालांकि इस बात का करीना कपूर ने काफी समझदारी से जवाब दिया और कहा कि तैमूर के समय उसके नाम को लेकर जो विवाद हुआ था अब वो नहीं चाहती हैं कि ऐसा हो। इसीलिए उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के नाम के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है। करीना कहती हैं कि उन्होंने और सैफ ने तय किया है कि दूसरे बच्चे का नाम (kareena kapoor second child name) उसके जन्म के बाद ही आखिर तक छोड़ना चाहते हैं और अंत में सबको सरप्राइज देंगे।

https://hindi.popxo.com/article/kareena-kapoor-khan-confirms-her-second-pregnancy-news-in-hindi-903480

kareena kapoor second child name

बता दें कि करीना और सैफ को साल 2016 में बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर न लोगों की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी। क्योंकि तैमूर एक हमलावर था और फैंस ने सैफीना के इस फैसले का काफी निंदा की था। एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि वो अपने बेटे का नाम चेंज करने की सोच रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा अनपॉपुलर हो। करीना का भी यही कहना था कि अगर अगर आगे कभी तैमूर के नाम की वजह से कोई परेशानी आती है तो हम नाम बदल देंगे।

ADVERTISEMENT

kareena kapoor

बात अगर करीना कपूर के दूसरी प्रेग्नेंसी के करें तो वो इस समय अपनी डाइट, फैशन, स्टाइल, वर्क बैलेंस और कई और चीजों के लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एंजॉय कर रही हैं। बता दें कि पिछले महीने, उन्होंने आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्डा की शूटिंग पूरी की। फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह अपने पटौदी हाउस में सैफ और तैमूर के साथ छुट्टियां मनाने गए।

https://hindi.popxo.com/article/kareena-kapoor-revealed-taimur-nanny-salary-in-hindi-803649

kareena kapoor second child name

कुछ दिनों पहले वह पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ धर्मशाला में वेकेशन मनाकर मुंबई वापस लौटी हैं। करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने बताया कि वह सैफ अली खान और तैमूर अली संग हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पालमपुर में कुछ दिन रिलैक्स करने के बाद मुंबई वापस लौट रही हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/actress-kashmera-shah-ivf-failure-motherhood-story-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

10 Dec 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT