‘बिग बॉस’ फेम पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिस व्यक्ति के साथ उनका नाम और जोड़ी पॉपुलर हो रही थी वह एक दिन गुजर जाएगा। अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शहनाज सदमे में थीं। जिसने भी शहनाज को सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के समय देखा था उसकी आंखें भर गई थीं। इसके बाद वह सोशल मीडिया से दूर हो गईं। वो उनके साथ और प्यार को भुला नहीं पा रही है। लेकिन वो धीरे धीरे अपने गम से उबरने की कोशिश कर रही हैं।
अब महीनों बाद शहनाज अपनी आगामी फिल्म ‘होंसला रख’ के प्रमोशन के लिए एक्टिव हुईं हैं। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक में शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार प्यार और उनके बारे में बात की है।

फिल्म में शहनाज के साथ सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी हैं। शहनाज ने हाल ही में अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने के लिए ‘होंसल रख’ के प्रमोशन में हिस्सा लिया है। फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते-करते शहनाज ने प्यार के प्रति अपनी फीलिंग भी बयां की है।
शहनाज ने बताया कि जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आपको उसकी आदत हो जाती है। उस लगाव के साथ मैंने अनुपात का कैलकुलेशन किया है। उस हिसाब से मैं इस गाने में मां के रोल से खुद को 40 प्रतिशत तक जुड़ा हुआ पाती हूं। शहनाज ने ये भी कहा, ”एक मां का प्यार बेशुमार होता है। यह सिर्फ मां ही जानती है, आप अंदाजा नहीं लगा सकते। मुझे वही प्यार लगता है।” यह कह कर शहनाज ने अपने मन का बोझ हल्का कर दिया। अब सभी जानते हैं कि शहनाज के दिल में सिद्धार्थ की क्या जगह थी ऐसे उनकी हर बात ये बताने के लिए काफी है कि वो किस बुरे दौर से गुजर रही हैं।

सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने कैमरे और लाइमलाइट से दूर खुद को अपने घर में बंद कर लिया था। एक महीने से भी ज्यादा समय बाद वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में नजर आईं। लेकिन सभी ने देखा कि उसका चेहरा काफी उदास था। सिद्धार्थ के जाने के बाद पहली बार शहनाज ने मीडिया से बात की है। यही वजह है कि वह काफी चर्चा में हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!