home / एंटरटेनमेंट
tina datta

शालीन भनोट के खट्टे अनुभव के बाद प्यार और पार्टनर के नाम पर टीना दत्ता ने कहा, “मुझे माफ करो यार…”

बिग बॉस 16 की सफलता के बाद शो के लगभग अधिकतर सेलेब्स की काम के नजरिए से किस्मत चमक गई है। अंकित गुप्ता, गौतम विज के बाद टॉप फायनलिस्ट में से एक शालीन भनोट फिर से टीवी पर आ गए हैं। दूसरी तरफ निमृत, प्रियंका बॉलीवुड में शुरूआत की तैयारी में हैं और सुंबुल तौकीर भी नए प्रोजक्ट्स साइन कर रही हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रफ स्थितियों का सामना करने वाली टीना दत्ता भी अब अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर चुकी हैं। टीना दत्ता है Bigg Boss 16 की फैशनिस्टा, ये 5 लुक्स हैं प्रूफ

साभार- इंस्टाग्राम

टीना दत्ता को लेकर ये चर्चाएं हैं कि उन्होंने जय भानुशाली के साथ मेरे अपने नामक शो को साइन किया है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में करीना कपूर और सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

वैसे बिग बॉस के घर में शालीन भनोट के साथ रिलेशनशिप को लेकर जब हाल ही में पूछा गया तो एक्ट्रेस का जवाब ऐसा था जैसे दूध का जला मट्ठा भी फूंक-फूंक कर पीता है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक्ट्रेस के इंटरव्यू के अनुसार टीना दत्ता ने प्यार और राइट पार्टनर मिलने के सवाल पर कहा, मुझे माफ करो यार अभी मुझे कोई नहीं चाहिए लाइफ में (हंसते हुए)। अभी मैं बस काम करना चाहती हूं। हालांकि एक्ट्रेस ने फिर ये भी कहा कि वो अपनी  लाइफ में शादी और बच्चे चाहती हैं लेकिन वो बिग बॉस के घर में इतना कुछ झेल चुकी हैं कि वो अभी प्यार ढूंढने के लिए रुकना चाहेंगी। कोई ऐसा इंसान होना चाहिए जो मुझे वो सारा रिस्पेक्ट और प्यार दे जो मैं डिजर्व करती हूं।

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद टीना दत्ता ने कहा, “फराह मैम मुझे समझने की…”

ADVERTISEMENT
24 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text