ऐसा लग रहा है कि लोग उन सेलेब्स के प्रेगनेंसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में शादी की है। तभी जब भी कैटरीना कैफ कुछ भी ओवरसाइज पहनकर निकलती हैं, लोग उनके प्रेगनेंसी की चर्चा करना शुरू कर देते हैं।
खैर, प्रेगनेंसी के इन कयासों के खेल में कैटरीना अकेली नहीं हैं, अब पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इस लिस्ट में जुड़ गई हैं।
अंकिता इन दिनों गोआ में अपने दोस्तों और पति विक्की जैन के साथ वेकेशन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और जहां कई लोग उनके लुक्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अंकिता की तस्वीरों को देखकर उनकी प्रेगनेंसी की बात शुरू कर दी है।
एक यूजर ने सीधे एक्ट्रेस को पूछा है कि आर यू प्रेगनेंट माई डियर, जबकि ये कहने वालों की कोई कमी नहीं है कि एक्ट्रेस पक्का प्रेगनेंट हैं।
अंकिता ने ब्लू कलर की कटआउट ड्रेस पहनी है और हमेशा की तरह आकर्षक और ग्लैमरस दिख रही हैं। तस्वीरों में कुछ कुछ तस्वीर में अंकिता की बेली के पास उनके पति विक्की का हाथ है और शायद इसी वजह से लोगों को ये लग रहा है कि वो प्रेगनेंट हैं।
अंकिता के लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस का ब्रेडेड लुक और उनके पिंक लिप्स वेकेशन लुक या किसी भी कैजुअल पार्टी के लिए परफेक्ट दिख रहे हैं।