दोनों बेटियों के बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर को भी हो गया कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती
बता दें फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। मोरानी फैमिली बॉलीवुड के नामचीन और जानी-मानी फैमिली में एक है। करीम मोरानी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में ही रहते हैं। उनके घर के आस-पास कई बड़े बॉलीवुड सितारों का भी घर है। जानकारी के मुताबिक करीम मोरानी का घर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार रहता है उसका नाम शगुन है। इस समय पूरी बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है। साथ ही उनके अन्य परिवार के सदस्यों की भी जांच चल रही है।
हाल ही में अस्पताल में भर्ती करीम मोरानी की बेटी जोआ ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए पूरी कहानी बताई है। जोआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पापा, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं। पापा और मेरी बहन को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। हालांकि मुझे हल्के लक्षण दिख रहे थे। मैं जल्द ही आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊंगी ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में सही तरीके से से पता चले। मुझे किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ, थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी। ये फ्लू आसानी से झेला जा सकता है अगर कोई आराम करे.. प्राणायम और गर्म पानी से मुझे काफी फायदा पहुंच रहा है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही ठीक होकर घर वापस जा सकूं’।
इसके अलावा जोआ ने अपने पोस्ट में अस्पताल में चल रहे उनके ट्रीटमेंट का भी हाल बयां करा। उन्होंने बताया, ‘यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल के बाकी स्टाफ हमारा अच्छे से देखभाल कर रहा है। इनकी तारीफ जितनी करे उतनी कम है। मैं देख रही हूं कि वे अपने प्रोटेक्टिव सूट्स में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं और हमारा इलाज कर रहे हैं। ये लोग असली हीरो हैं’।
यहां से डाउनलोड करें POPxo ऐप –