शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ इस हफ्ते बिग बॉस 15 के घर में अब नए और पुराने कंटेस्टेंट्स एक साथ नजर आ रहे थे। हालांकि, अगर आप भी हमारी तरह लाइव फीड देखते हैं तो आपको पता होगा कि इन दिनों घर में सभी जगह के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं और सुबह के समय लू जाने के लिए सब लाइन में लगते हैं और चीजें अचानक से हाथ से निकलने लगी थीं। हालांकि, अब लगता है कि इस स्थिति को 2 मिड-वीक इविक्शन के साथ कंट्रोल कर दिया गया है।
अफसाना खान को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता
घर में अफसाना खान की पर्सनेलिटी को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह बहुत ही जिद्दी हैं और अगर उन्हें किसी चीज के लिए मना कर दिया जाता है तो वह ड्रामें दिखाने लग जाती हैं। हमने बिग बॉस के घर में ऐसा कई बार होते हुए देखा है। वह एक बहुत बड़ी ड्रामा क्वीन हैं जिन्हें चीजे अपने तरीके से करना पसंद है और जब चीजें उनके मुताबिक नहीं होती हैं, तो वह सीन क्रिएट कर देती हैं। इसी तरह का कुछ बिग बॉस द्वारा दिए गए लेटेस्ट वीआईपी जोन टास्क में हुआ है।
पंजाबी सिंगर का शो में एक बार फिर मेल्टडाउन नजर आया जिसमें वह सबको अपना हाथ चक्कू से काटने की धमकी देते हुए नजर आईं। सोर्स के अनुसार बिग बॉस मेकर ने उन्हें घर से निकालने का फैसला किया। हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि अफसाना खान को मेडिकल रीजन के चलते घर से निकाला गया है और उम्मीद है कि वह जल्द ही शो में वापस आएंगी। हालांकि, जो भी कारण हो लेकिन फिलहाल अफसाना बिग बॉस के घर में नहीं हैं।
राकेश बापट भी हुए घर से बेघर
अफसाना के साथ-साथ राकेश बापट भी मेडिकल रीजन के चलते घर से बाहर हो गए हैं। बता दें कि वह कुछ दिन पहले ही बतौर वाइल्ड कार्ड घर में आए थे। दरअसल, एक्टर ने एक दिन पहले ही पेट में दर्द होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद सामने आया है कि उन्हें किडनी स्टोन के कारण दर्द हो रहा था और फिलहाल वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। अफसाना की तरह हम यह दावा नहीं कर सकते हैं कि राकेश भी घर में वापस आएंगे लेकिन हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करते हैं।
घर से अचानक दो कंटेस्टेंट के निकल जाने के कारण अब घर की परिस्थिति में काफी बदलाव होने वाला है। साथ ही शमिता शेट्टी के लिए भी घर में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।