सेलिब्रिटीज की ऐसी रेप्यूटेशन है कि वो हाई मैंटेनेंस होते हैं लेकिन सच ये है कि हमेशा प्राइस टैग ही उनके फैसलों का कारण नहीं होता है क्योंकि आलिया भट्ट का क्लींजर और प्रियंका चोपड़ा का प्रेग्नेंसी ट्रीटमेंट में स्ट्रेचमार्क ऑयल दोनों ही चीजें बहुत मेहंगी नहीं हैं और पूरी तरह से किफायती हैं। इतना ही नहीं आपको ये प्रोडक्ट्स आसानी से आपके घर के नजदीकी केमिस्ट पर मिल जाएंगे। इस वजह से हम यहां आपके लिए सेलेब अप्रूव्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं और आप भी इन्हें आसानी से अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
बायो ऑयल
ये प्रोडक्ट प्रियंका चोपड़ा के अप्रूवल के साथ आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान वह भी अपनी बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए बायो ऑयल का इस्तेमाल करती थी। हालांकि, बायो ऑयल केवल स्ट्रेच मार्क्स के लिए ही नहीं बल्कि स्कार्स को फेड करने, पिगमेंटेशन और झुर्रियों को दूर करने के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है और इसे लगाने के बाद आपको स्किन पर हेवी या ग्रीसी भी महसूस नहीं होता है।
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर
ये हंबल नॉन इरिटेटिंग सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर का फेवरिट स्किन क्लींजर है। इसमें ग्लिसरिन, पंथेनॉल और नियासिनामाइड होता है जो स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है। साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट और सूथ करता है और स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है।
सेटाफिल मॉइश्चराइजिंग लोशन
करीना कपूर अपनी स्किन को हील करने और पैंपर करने के लिए सेटाफिल मॉइश्चराइजिंग लोशन का इस्तेमाल करती हैं। विटामिन ई और बी3, एवोकाडो ऑयल और प्रो-विटामिन बी5 है जो 48 घंटों तक स्किन को हाइड्रेट रखता है। वहीं विटामिन ई इंफ्लामेशन को सूथ करता है और फ्री रेडिकल्स से भी लड़ता है। विटामिन बी3 बैरियर को बेहतर बनाता है, सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है और हाइपरपिगमेंटेशन को रोकता है। वहीं एवोकाडो ऑयल रेडनेस को कम करता है और एक्ने को भी ट्रीट करता है।
डीमिलन क्रीम
सोनम कपूर ने बताया था कि उन्होंने पिगमेंटेशन ईशू का सामना किया है और यहीं डीमिलन क्रीम की एंट्री होती है। इसमें कोजिक एसिड, ग्लाकोलिक एसिड और अल्फा अरबुरटीन है और ये सभी मार्क और स्पॉट को फेड करने का काम करते हैं और साथ ही यह हाइपरपिगमेंटेशन का भी इलाज करता है। इस वजह से स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए बहुत ही अच्छी क्रीम है।