ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
‘अनुपमा’ में आ रहा है एक बहुत बड़ा ट्विस्ट, शो में इस पुराने किरदार की हो रही है फिर से वापसी

‘अनुपमा’ में आ रहा है एक बहुत बड़ा ट्विस्ट, शो में इस पुराने किरदार की हो रही है फिर से वापसी

टीवी धारावाहिक अनुपमा (Anupama) आज के समय का  सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। अनुज और अनुपमा टीवी की दुनिया में हमारे सबसे पसंदीदा कपल हैं और फैंस को काफी अच्छे लगते हैं। अनुपमा एक ऐसा शो है जिसमें आये दिन कोई न कोई नया ड्रामा और ट्विस्ट आता ही रहता है। इसी वजह दर्शक भी शो के साथ बंधे रहते हैं। लेकिन इन दिनों अनुपमा में चल रहे ड्रामे की वजह से फैंस परेशान हो गये हैं। क्योंकि शो में अनुज और अनुपमा के बीच तनाव और अलगाव चल रहा है जबकि दर्शक इस जोड़ी को साथ हंसते और प्यार करते हुए देखना चाहते हैं। 

अभी तक सबको लग रहा था कि अनुज ने अनुपमा को छोटी अनु के कारण छोड़ दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि अनुज के अनुपमा को छोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह है जिसके चलते उसने ऐसा कठोर कदम उठाया है। लेकिन अब अनुपमा के दुख के बादल छटने वाले हैं क्योंकि खुशियां बस अब कुछ दिनों में उनके चौखट पर दस्तक देने वाली है। क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि जल्द ही शो में एक ऐसे शख्स की एंट्री होने वाली है जो पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुका है।

घातक बीमारी से जूझ रहा है अनुज

एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुज और अनुपमा में अलगाव की वजह अनु नहीं बल्कि एक घातक बीमारी है। जिसके चलते अनुज अब इस दुनिया में कुछ ही साल जी पायेगा और इस वजह से उसने अनुपमा को अपने से अलग करने का फैसला लिया है।

इस शख्स की एंट्री होगी दोबारा

डॉक्टर अद्वैत उर्फ ​​अपूर्वा अग्निहोत्री जल्द ही शो में अपनी एंट्री करेंगे। अनुपमा द्वारा उसे रिसॉर्ट से बाहर निकालने के बाद, उसे अनुपमा के लिए अपनी भावनाओं के बारे में पता चलता है। इसलिए, उन्होंने अहमदाबाद जाने और अपनी प्रेम रुचि को अपनी भावनाओं को कबूल करने का फैसला किया। खैर, अद्वैत खन्ना और अनुपमा का प्रेम ट्रैक निश्चित रूप से नाटक को मसाला देगा। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि अद्वैत अनुज को बीमारी से लड़ने में मदद करेगा और अनुपमा को उसके पास फिर से करीब लाने की कोशिश करेगा।

ADVERTISEMENT

बता दें डॉक्टर अद्वैत उर्फ ​​अपूर्वा अग्निहोत्री ने करीबन एक साल पहले शो छोड़ा था। लेकिन शो से जाते समय उन्होंने अपनी वापसी के संकते भी दिया था। हालांकि इस बात में तो कोई शक नहीं है कि अद्वैत के आने से शो में ट्विस्ट भी आयेगा और साथ ही कहानी भी एक नया मोड़ लेगी।

11 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT