ADVERTISEMENT
home / फैशन
एक बटन से पैर्टन, डिजाइन और कलर बदलती है फ्यूचरिस्टिक ड्रेस, जो बनी फैशन इंडस्ट्री के लिए चैलेंज

एक बटन से पैर्टन, डिजाइन और कलर बदलती है फ्यूचरिस्टिक ड्रेस, जो बनी फैशन इंडस्ट्री के लिए चैलेंज

फैशन का फ्यूचर आ चुका है। शॉपिंग से लेकर कम्यूनिकेशन और एंटरटेनमेंट तक आज के वक्त में हर चीज टेक्नोलजी के जरिए चलने लग गई है और ऐसे में फैशन भी अब टेक्नोलॉजी के टच में आ चुका है। दरअसल, हाल ही में Adobe MAX 2023 ईवेंट का आयोजन लॉस एंजिलिस में किया गया था। इस ईवेंट की सबसे स्पेशल अट्रेक्शन Project Primrose था। यह एक बेहद अलग ड्रेस है और इसका दावा है कि यह फैशन की दुनिया को पूरी तरह से बदल सकती है और इसमें रियल टाइम डिजाइन ट्रांसफॉर्मेशन किया जा सकता है। इसे पहनने वाले लोग इसके स्टाइल, कलर और पैटर्न को केवल एक बटन दबाते ही बदल सकते हैं। यह सही में टेक्नोलॉजी और स्टाइल का फ्यूजन है। 

इसमें इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी की मदद से ड्रेस रियल टाइम में अपने कलर और पैटर्न को बदल सकती है और इसके लिए ये रिफ्लेक्टिंग लाइट डिफ्यूजर मोड्यूल का इस्तेमाल करती है। Project Primrose इंडीविजुअलाइज सेंस ऑफ स्टाइल को फॉलो करती है क्योंकि यह पहनने वाले के इंटरेक्टिव और रिस्पॉन्ड के आधार पर पैटर्न को अल्टर करती है। इस एलिमेंट के जरिए फैशन एक्सपीरियंस को नई डेप्थ दी जा रही है जो इसे किसी भी इंसान के लिए अधिक दिलचस्प भी बनाता है। 

इस इंटरेक्टिव ड्रेस को Adobe के रिसर्च साइंटिस्ट Christine Derk ने क्रिएट किया है और उन्होंने Adobe MAX 2023 में इसे प्रीजेंट किया। Christine ने स्ट्रैपलेस ड्रेस को पहन कर टेक्नोलॉजी को डेंमोंस्ट्रेट किया और पहली नजर में यह ड्रेस एक सामान्य कोकटेल ड्रेस ही लग रही थी। हालांकि, जब रिमोट दबाया गया तो ड्रेस के पैटर्न अपने आप बदलने लग गए। Adobe साइंटिस्ट ने दिखाया कि किस तरह से Primrose केवल कुछ सेकेंड्स में ही लाइट से डार्क कलर की हो सकती है। उन्होंने कहा, ”ट्रेडिशनल क्लोथिंग से बिल्कुल अलग Primrose मुझे किसी भी मोमेंट में अपने लुक को रीफ्रेश करने का मौका देता है।”

Adobe Resarchers ने ये भी दिखाया कि ड्रेस किस तरह से अपने पैटर्न बदलती है। फिर चाहे क्रिसक्रॉस डिजाइन हो या फिर स्ट्राइप्स या डायमंड शेप और शेव्रोन लाइन्स ही क्यों न हो। Adobe MAX 2023 में Project Primrose का अनावरण एक क्रांतिकारी विकास का प्रतिनिधित्व करता है। इसने न केवल फैशन बिजनेस का ध्यान आकर्षित किया है, बल्कि इसने तकनीकी रूप से उन्नत नवाचार और इंटरैक्टिव डिजाइन के लिए अवसरों की दुनिया भी बनाई है। फिजिकल और डिजिटल वर्ल्ड के बीच की रेखाएं धुंधली होने के साथ, यह नई फैशन टेक्नोलॉजी एक बड़े कदम को दर्शाता है।

ADVERTISEMENT
19 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT