ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अदनान सामी की एक्स वाइफ जेबा ने तलाक पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा – ”मैं सदमे में थी”

अदनान सामी की एक्स वाइफ जेबा ने तलाक पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा – ”मैं सदमे में थी”

अदनान सामी की एक्स वाइफ जेबा बख्तियार ने हाल ही में बताया कि उनके लिए अपने पति से तलाक लेना कितना मुश्किल था और साथ ही यह भी बताया कि शादी के बाद वह एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर शोबिज में काम करना तब शुरू कर दिया था जब उनकी शादी में दिक्कते आ गईं थीं। जेबा ने एक नए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।

अदनान सामी और जेबा बख्तियार ने 1993 में शादी की थी और 1997 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। अपने बेटे की कस्टडी बैटल के दौरान जेबा ने कहा था कि पाकिस्तानी और यूएई ऑफिशियल उनके साथ कॉपरेट नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं अपने बेटे की कस्टडी के लिए उन्होंने कनाडियन कोर्ट में भी अपील की थी और इमिग्रेशन ऑफिशियल ने बाद में उन्हें उनके बेटे की कस्टडी दिलाने में मदद की थी। इसके बाद अदनान ने जेबा के खिलाफ डेफामेशन सूट डाला था।

जब जेबा से पूछा गया कि उन्होंने किस तरह से अपने एक्स हसबेंड और सिंगर अदनान सामी से बेटे की कस्टडी की लड़ाई की तो एक्ट्रेस ने कहा कि अदनान से शादी के वक्त वह अपने फिल्मों की शूटिंग खत्म कर रही थीं क्योंकि उन्हें एक्टिंग आगे नहीं करनी थी। वह लिखना चाहती थीं और बाद में प्रोड्यूस करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ”उसके बाद मेरी शादी हो गई और अजान का जन्म हुआ और मैं पूरी तरह से उसमें इंवेस्ट हो गई। लेकिन जब हमारी शादी वर्कआउट नहीं हुई तो मैंने प्रोडक्शन और अन्य काम करना शुरू किया। मैं खुद को खोने लगी थी। मैं इसलिए काम कर पा रही थी क्योंकि कहीं से मुझे कॉपिंग मैकेनिज्म मिल रहा था लेकिन मैं हमेशा वहीं नहीं थी। मेरी जिंदगी के ऐसे कई हिस्से हैं जो मुझे अब याद नहीं है और यह काफी मुश्किल था।”

जेबा ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि 18 महीनों की लड़ाई के बाद उन्हें अजान वापस मिल गया। साथ ही अपने दोस्तों के सुझाव के बाद उन्होंने वापस से फिल्म में काम करना शुरू किया।

ADVERTISEMENT

शादी तोड़ने पर जेबा ने कही ये बात

जेबा ने इंटरव्यू में कहा, ”कोई भी महिला इसलिए शादी नहीं तोड़ती है क्योंकि वह इसे तोड़ना चाहती है। वह ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच जाती है जहां वह इसे नहीं झेल पाती है। जब उसके पास और कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है। ऐसा नहीं होता है कि मैं एक कूल और एंपावर्ड वुमन हूं और मैं घर छोड़ दूं। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कोशिश की और मैं जितना कर सकती थी उतनी कोशिश की, जो मुझे पता था सब किया और अपने पेशेंस को टेस्ट किया। मैंने वो सब किया जो मैं इस रिश्ते को बचाने के लिए कर सकती थी लेकिन मैं एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई थी जहां मुझे समझ आ गया था कि यह रिश्ता किसी भी तरह से सही दिशा में नहीं जाएगा।”

जेबा ने कहा कि लोगों को सिखाया जाता है कि चीजों पर काम करना चाहिए, तब भी जब चीजें उनके मुताबिक न हो रही हों। उन्होंने यह भी कहा कि हमें सर्वाइवल स्किल नहीं सिखाई जाती हैं। लोगों को ये परिस्थितियां सिखाती हैं और उन्होंने यह भी कहा कि एक को खुद ही हल निकालना होता है और उन्हें कहीं और मदद की तलाश नहीं करनी चाहिए।

जेबा का करियर

मशहूर पाकिस्तानी टीवी शो ‘अनारकली’ में काम करने के बाद जेबा ने बॉलीवुड में ऋषि कपूर की फिल्म हेना से 1991 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘मोहब्बत की आर्जू’, ‘जय विक्रांत’, ‘स्टंटमैन’ और ‘मुकदमा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं लेकिन इसके बाद वह पाकिस्तान चली गई थीं।

25 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT