आदित्य नारायण ने फैंस के साथ शेयर की बेटी की पहली झलक, नन्ही परी का रखा है ये नाम
आदित्य नारायण ने हाल ही में फैंस के साथ अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने इशारा किया है कि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं। आदित्य अपना सारा समय अपनी बेटी को देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी का नामकरण किया है और उन्होंने बेटी का नाम त्विषा रखा है। इसका मतलब होता है सूरज की किरण और कोई ऐसा जो भगवान शिव की पूजा करता है। तस्वीर में आदित्य अपनी गोद में बेटी को उठाय हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही आदित्य नारायण ने सा रे गा मा पा को छोड़ने के बारे में भी बताया है।
दोनों की बेटी का जन्म 24 फरवरी को हुआ था। उन्होंने बताया था कि सभी को लगा था कि उनका बेटा होता लेकिन वह जानते थे कि उनकी बेटी ही होगी और वो बेटी को ही घर लाएंगे। श्रेया घोशाल, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, मीका सिंह, अली असगर और कई अन्य सितारों ने आदित्य नारायण और उनकी बेटी को ढेर सारा प्यार दिया है।
सा रे गा मा पा को छोड़ने के बारे में बात करते हुए आदित्य ने लिखा था, ”मैं भारी मन के साथ, उस शो को अलविदा करता हूं जिसने मुझे मेरी पहचान दी। 18 वर्ष के टीनेजर से लेकर एक युवा आदमी तक, जिसकी एक खूबसूरत पत्नी है और छोटी बेटी है। 15 साल 9 सीजन, 350 एपिसोड… समय सही में बहुत तेजी से उड़ता है। थैंक्यू नीरज शर्मा, मेरे सॉल भाई”।
आदित्य ने कहा कि वह शो को होस्ट करना चाहते हैं लेकिन अब उनका अधिक ध्यान गाने बनाने पर है। वह सिंगर और कंपॉजर भी हैं। बता दें कि आदित्य ने 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी की थी।