बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) अपने डिफरेंट टाइप के मेकअप लुक और कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कैजुअल वियर से लेकर एथिनिक तक हर बार वो कुछ ऐसे रेडी होती हैं कि बस निगाहें उन्हीं पर थम जाती हैं। हाल ही में उन्होंने शरारा आउटफिट में देसी मॉर्डन लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे चाहें तो आप भी किसी पार्टी-फंक्शन या फिर अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
अदिति ने अपने इस किलर लुक से इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है। इन फोटोज में फैंस को अदिति का सिंपल सोवर विंटेज अंदाज काफी पसंद आ रहा है। फोटो पर अब तक हजारों से ज्यादा लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। तो आइए आपको दिखाते अदिति का ये देसी मॉर्डन अवतार जिसे देख आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
तस्वीरों में अदिति ने सिल्क का कुर्ता और शरारा सेट कैरी किया हुआ है। फ्लावर प्रिंट और खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर के साथ उनके आउटफिट विंटेज वाइब दे रहा है।
दरअसल, अदिति की ड्रेस को डिजाइनर आस्था नारंग (Astha Narang) ने डिजाइन किया है। जिस पर इंडियन ट्रैडिशनल हैंडवर्क ‘सिल्मा’ ‘सितारा’ का काम किया गया है। साथ ही इस आउटफिट की कीमत उतनी भी ज्यादा नहीं है कि आपके होश उड़ जायें। सिल्मा और सितारा का हैंडवर्क (silma sitara work) होने के कारण इसकी कीमत में वजन है बाकि सिल्क का कपड़ा इस्तेमाल हुआ है। डिजाइनर की वेबसाइट पर इस शरारा सेट की कीमत 48,000 रुपये है।
ADVERTISEMENT
इस ड्रेस के साथ अदिति ने सिल्वर के रिंग और ईयररिंग्स पहने हुए हैं। ये एक्सेसरीज जयपुर के नीता बुचर हाउस के सिल्वर सेंटर में हैं। वाकई फोटोज में अदिति का लुक देखने लायक है।
बात अगर अदिति राव के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल में अजीब दास्तां वेबसीरिज में काम किया है। साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर रीलिज हुई फिल्म में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में भी नजर आई हैं। इसके अलावा वो जल्द ही तमिल फिल्म ‘हे सिनमिका’, ‘महा समुद्रम’ में दिखाई देंगी।