वेलवेट फेब्रिक हमेशा से बहुत क्लासी, रॉयल और एक्सपेंसिव लुक देता है। बॉलीवुड सेलेब्स के इन लुक्स को देखकर ये समझा जा सकता है कि ये वेलवेट हर तरह के आउटफिट में कैरी किया जा सकता है। तो अगर आपको भी ये फेब्रिक पसंद है तो इन लुक्स से बेस्ट टिप लेकर टेलर को दिखाइए और अपने वॉर्डरोब में एक क्लासी आउटफिट शामिल करिए-
कियारा आडवाणी का वेलवेट लहंगा
कियारा ने दिवाली पार्टी के लिए वेलवेट लहंगा स्टाइल किया था। इस तरह का लहंगा कलेक्शन में होना ही चाहिए।
जान्हवी कपूर का ब्लाउज
जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ग्रीन बांधनी साड़ी के साथ बॉटल ग्रीन कलर में वेलवेट स्लीवलेस ब्लाउज मैच किया है।
माधुरी दीक्षित की साड़ी
माधुरी ने ब्लैक साड़ी लुक को यूनीक टच देते हुए पहनी वेलवेट जैकेट अटैच किया था।
दीपिका पादुकोण का सलवार सूट
वेलवेट को यूज़ करके दीपिका की तरह ऐसा सलवार सूट सेट बनवाएं। इस तरह के सलवार सूट को कई खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं।
आलिया भट्ट का शरारा
सब्यसाची के कलेक्शन से लिए गए इस स्ट्रैपी कुर्ती के साथ वेलवेट शरारा में आलिया का लुक गॉर्जियस है।