This is ‘humour’? Calling a 4 year old child a ‘Ch*^%a’ a ‘Kameena’? Saying with great confidence that children are ‘evil’? #PanautiJunior is sounding completely deranged here, and that moron @kunalkamra88 is watching like a drunk dodo at this ‘wisdom’. pic.twitter.com/wM7f401tkm
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 4, 2019
स्वरा ने एक नहीं, बल्कि कई बार इस वीडियो में बच्चे के लिए गाली इस्तेमाल की। लेकिन इस दौरान उनके सामने और साथ में बैठे हुए लोग उन्हें रोकने की जगह उनकी बातों पर हंसने लगे। सोशल मीडिया पर लोग इनकी इस हरकत का काफी विरोध कर रहे हैं। इस वीडियो के एक कमेंट में लिखा है, ‘वह एक 4 साल का बच्चा है, जिसके लिए स्वरा ऐसे गंदे शब्द इस्तेमाल कर रही हैं और ये दो लोग हंस रहे हैं… वाह रे वाह।’
#swara_aunty
— Indian🇮🇳 (@santuwins) November 4, 2019
Please dont call her #swara_aunty if you call her #swara_aunty i will be so mad and i complain to #swara_aunty sorry @ReallySwara than #swara_aunty sorry @ReallySwara will punish you for calling #swara_aunty, so be careful snd dont call her #swara_aunty 😁
इस वीडियो के आने के बाद से ट्विटर पर #swara_aunty का हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। ट्रोलर्स स्वरा पर जमकर निशाना साध रहे हैं और उन्हें उनकी गलती महसूस करवा रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब स्वरा को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले कन्हैया कुमार को सपोर्ट करने और असहिष्णुता पर बयानबाज़ी को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा चुका है।
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।