75 साल की उम्र में मुमताज ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, शेयर किया अपना Workout Video
साठ और सत्तर के दशक में अपनी अदाकारी के साथ-साथ खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली वेटरन एक्ट्रेस मुमताज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। आज भी वो अपनी उसी कातिलाना आदा से फैंस के दिल जीत रही हैं। उन्होंने कुछ ही समय पहले इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। इसके बाद वो लगातार फैंस को इंप्रेंस करने और उनसे कनेक्ट के लिए सोशल पोस्ट्स कर रही हैं।
हाल ही में मुमताज ने अपनी बेटी नताशा माधवानी के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फैंस भी मुमताज की इस पहल से काफी खुश हैं।
फिट रहने और स्मार्ट दिखने के लिए ये बिल्कुल भी मायने नहीं रखता कि आप की उम्र क्या है। इस बात को मुमताज ने साबित कर दिया है। क्योंकि मुमताज 75 साल की उम्र में जिम में जिस इंटेंस के साथ वर्कआउट कर रही हैं उसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गये हैं।
मुमताज ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर एक्ट्रेस की ये जिद हर किसी को हैरान करती नजर आ रही है। मुमताज के वर्क आउट को फैंस हैरान देख रहे हैं।
मुमताज ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वह स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। 75 साल की उम्र में मुमताज के डांस मूव्स देखने लायक हैं।
11 साल से शुरू कर दी थी एक्टिंग
मुमताज के करियर की बात करें तो उन्होंने 11 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने 60 के दशक में मुख्य अभिनेत्री की भूमिकाएं निभानी शुरू कीं। मुमताज ने सबसे ज्यादा फिल्में दारा सिंह के साथ की हैं। मुमताज और दारा सिंह को ‘फौलाद’, ‘डाकू मंगल सिंह’ जैसी एक्शन फिल्मों में साथ देखा गया था। लेकिन इन फिल्मों की वजह से मुमताज को उन्हीं भूमिकाओं में टाइपकास्ट कर दिया गया। उन पर स्टंट फिल्म की हीरोइन होने का आरोप लगाया गया था। और इससे मुमताज के करियर पर ब्रेक लग गया। लेकिन एक बार फिर से मुमताज को सोशल मीडिया के जरिए ब्रेक मिला है और फैंस उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री
- केले से बने ये 3 हेयर मास्क करें ट्राई, बाल हो जाएंगे हेल्दी और स्मूद
- उर्फी जावेद को मिल गया है हमसफर! फोटो शेयर कर बताया रिलेशनशिप का स्टेटस