ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस लीजा हेडन, Actress Lisa Haydon gave birth to her third baby

तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस लीजा हेडन, बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन (Lisa Haydon) फिल्म ‘क्वीन’ में विजयलक्ष्मी का किरदार निभाकर फेमस हुईं। शादी के बाद वो न के बराबर फिल्मों में नजर आईं है। लीजा हेडन तीसरी बार मां बनी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीजा हेडन और उनके पति डिनो लालवानी ने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है। हमें पता चला है कि उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। हालांकि इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अभी तक फैन्स के साथ ऑफिशियली शेयर नहीं की है। बल्कि इसकी जानकारी एक फैन के कमेंट के जवाब के बाद सामने आई है।

https://hindi.popxo.com/article/lisa-hayden-reveals-why-she-doesnt-wear-anything-during-pregnancy-flaunts-baby-bump-in-bikini-in-hindi-949980

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा कि वह जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में उनके फैंस को इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार था। ऐसी ही एक फैन ने लीजा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या आप बता सकते हैं कि आपका तीसरा बेबी कहां है?’ फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए लीजा ने कहा, ‘मेरी बाहों में।’ लीजा के जवाब के बाद ये बात सामने आई कि लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दे दिया है।

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि आलस की वजह से वो फैंस को सही से अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं दे पाईं।लीजा फिर अपने बेटे जैक की ओर कैमरा घुमाती है और फिर जैक से पूछती है कि क्या आप लोगों को बता सकते हैं कि मम्मी के टमी में कौन है? तो जैक कहते हैं, “छोटी बहन।” तब फैंस को ये साफ हो गया था कि एक्ट्रेस एक बच्ची को जन्म देने वाली हैं।

लीजा हेडन अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं। उन्होंने इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जो अक्सर वायरल होता था। लीजा ने कुछ महीने पहले एक वीडियो शेयर करते हुए ऐलान किया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। इसके बाद फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि लीजा हेडन अब तक ‘आयशा’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘क्वीन’ में कंगना के साथ लीजा के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी।
https://hindi.popxo.com/article/instagram-rich-list-2021-list-highest-earning-indian-celeb-in-hindi-956520

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

ADVERTISEMENT
02 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT