कश्मीरा आगे बताती है, ”ये वजन घटाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया। मेरी कमर 24 से 32 हो गई और ये दौर मेरे लिए बहुत दर्दनाक था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। इस बीच गई लोग मुझे ये कमेंट्स भी करते हैं कि फिगर के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई लेकिन ऐसा नहीं। मैंने सभी संभव कोशिश की है। एक दिन मेरे डॉक्टर ने कहा कि आपको सरोगेसी का सहारा लेना चाहिए, लेकिन ये फैसला जल्द ही लेना पड़ेगा क्योंकि भारत में जल्द सेरोगेसी बैन हो सकती है। मैं उस सेरोगेट मदर को दिल से धन्यवाद करती हूं, जिसने दर्द सहकर हमारे दोनों बच्चों को जन्म दिया और मुझे मां बनने का सौभाग्य मिला।”
जानकारी के लिए बता दें कि IVF के जरिए प्रेग्नेंसी नहीं ठहरने पर कश्मीरा शाह और कृष्णा ने सरोगेसी अपनाया। इसके बाद साल 2017 में दोनों जुड़वां बच्चों रयान और कृष्णांक के पेरेंट्स बने। लॉकडाउन के समय को उपयोग करते हुए कश्मीरा शाह ने करीब 13 किलो वजन घटाया है। अब वो पहले जैसी ही हॉट कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Weight Loss) के अवतार में आ गई हैं।
कश्मीरा शाह बेहद बोल्ड, हंसमुख और बेबाक किस्म की इंसान हैं। उनके बारे में काफी ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं। जैसे कि कृष्णा उनसे पूरे 10 साल छोटे हैं लेकिन इनका प्यार कभी उम्र के आड़े नहीं आया। कृष्णा से पहले कश्मीरा ने अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी लेकिन शादी के 6 साल बाद तलाक ले लिया था। कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी साल 2005 में ही शुरू हो गई थी। लेकिन कुछ समय तक इन दोनों ने अपनी शादी का एक राज सब से छुपा कर रखा था। इन्होंने मीडिया को बताया था की इन दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी जब की इन दोनों की शादी साल 2012 में हो गई थी पर इन दोनों ने अपनी परिवार वालो को इस बारे में एक साल बाद बताया।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!