पिछले कुछ दिनों में, हमने कई मशहूर हस्तियों को मालदीव वैकेशन पर जाते और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते देखा है। अब इसमें नाम जुड़ गया है, बॉलीवुड की धड़क गर्ल यानि कि एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का भी। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जान्हवी की अदा हर किसी को मदहोश कर रही है।
दरअसल, जान्हवी कपूर ने मोनोकिनी यानि स्विम सूट में बेहद बोल्ड फोटो फैंस के लिए शेयर की है। जाह्नवी का ऐसा अंदाज सोशल मीडिया पर शायद ही पहले कभी देखने को मिला है। स्विमसूट में जब जान्हवी ने अपनी तस्वीरें शेयर की तो सच मानिए सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गई। जान्हवी कपूर समुंदर किनारे खड़ी होकर स्विम सूट में तरह-तरह के पोज देती नजर आ रही हैं। अपने स्टाइलिश स्विमसूट के साथ जाह्नवी ने गले और कलाई में बेहद खूबसूरत एक्सेसरीज भी पहनी हुई हैं। यहां देखें जाह्नवी द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें-
अपनी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते जान्हवी कपूर ने लिखा है- ‘Iridescence’…. जिसका मतलब है- ‘आनंददायक’। जाह्नवी के चेहरे की मुस्कान देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने वेकेशन को खूब इंजॉय कर रही हैं।
जान्हवी का यह स्विमसूट लुक अभी सभी के लिए नया है। क्योंकि वो ज्यादातर इंडियन ट्रडीशनल आउटफिट या फिर सिंपल सोवर ड्रेस पहने ही नजर आती हैं। लेकिन उनका ये हॉट ग्लैमरस मोनोकिनी लुक देखकर फैंस भी हैरान है।
हमें पता चला है कि यहां पर वो अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पहुंची हुई हैं। इससे पहले भी जान्हवी ने वैकेशन फोटोज शेयर की थीं। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनकी सभी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं। इन्हें देखकर तो किसी का भी मालदीव में वेकेशन मानने का दिल करने लगेगा।
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि जान्हवी कपूर की ‘रुही’ फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई है। यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। राजकुमार राव इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। रुही जान्हवी कपूर के करियर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले जान्हवी कपूर ‘धड़क’ और ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में भी नज़र आई थीं। जान्हवी के अभिनय को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।