ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ileana d'cruz

मॉम बनने के लिए एक्साइटेड हैं इलियाना डिक्रूज, प्रेगनेंट एक्ट्रेस ने नहीं की है शादी

इलियाना डिक्रूज अपनी लाइफ में नए चैप्टर के लिए तैयार हैं और बहुत उत्साहित हैं। एक्ट्रेस की लाइफ का ये चैप्टर रिलेशनशिप या करियर मूव नहीं, बल्कि पेरेंटहुड है। जी हां, एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं और जल्दी ही मॉम बनने वाली हैं। अपनी लाइफ के इस खुशियों भरे एक्साइटमेंट के बारे में एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। 

अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताते हुए इलियाना ने दो तस्वीरों के साथ लिखा है, कमिंग सून, तुमसे मिलने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है मेरे लिटिल डार्लिंग। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक बेबी रॉम्पर की तस्वीर शेयर की है जिसपर लिखा है, एंड सो द एडवेंचर बिगिन्स। जबकि दूसरे तस्वीर में इलियाना ने ममा लिखा हुआ पेंडेंट शेयर किया है।

इलियाना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फॉलोअर्स कमेंट में एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। ऐक्ट्रेस की मॉम समीरा डीक्रूज ने लिखा है, स्वागत है जल्दी ही तुम्हारा इस दुनिया में मेरे नए ग्रैंड बेबी, इंतजार नहीं हो रहा है। अथिया शेट्टी और नर्गिस फखरी ने इस पोस्ट को लाइक किया है

इलियाना को लेकर पिछले कुछ समय से ये चर्चा रही है कि वो कैटरीना के भाई सेबैस्टियन को डेट कर रही थी और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों की नजर में बहुत ज्यादा आने नहीं देती है। इसके पहले इलियाना ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं और बाद में उनकी शादी की खबरें भी सामने आईं थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इस बारे में कभी खुलकर कुछ बताया नहीं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो सब गजब को प्रमोट कर रही हैं। लोगों ने उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ रेड बुल में देखा था और अब एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म अनफेयर एंड लवली की शूटिंग खत्म हो चुकी है।

ADVERTISEMENT

प्रियंका से पहले ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बन चुकी हैं फिरंगी दूल्हे की दुल्हन
छुट्टियां मना रही बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की हॉट और सेक्सी पूल पिक्चर्स

18 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT